कर्मचारियों के साथ मारपीट से नगरीय निकाय कर्मचारियों में आक्रोश
कलेक्टर को दिया ज्ञापन, कार्रवाई करने की मांग

शहडोल. जन प्रतिनिधियों द्वारा नगरीय निकाय के कर्मचारियों के साथ की जा रही मारपीट और दुव्र्यव्यहार से नाराज नगरपालिका के कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए शनिवार को दोपहर कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया है कि सतना जिले के रामनगर नगर परिषद में सीएमओ देवरतन सोनी के ऊपर नगर परिषद के अध्यक्ष द्वारा प्राणघातक हमला किए जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी तरह इंन्दौर में भवन निरीक्षक अमित खरे तथा अन्य कर्मचारियों के द्वारा शासकीय कार्य करते समय विधायक आकाश विजय वर्गीय द्वारा मारपीट कर धमाकया गया। इस घटना के बाद प्रदेश के कर्मचारियों में भय का वातावरण होने के साथ आक्रोश बना हुआ है। इन घटनाओं का विरोध समूचे प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया है कि नगर निगम और नगर परिषदों के कर्मचारी दिन रात जनता की जन सेवा में लगे रहते हैं, इसके बाद भी इस तरह की अप्रत्याशित घटनाएं घटित होती रहती हैं और जन प्रतिनिधियों द्वारा उनके साथ दुव्र्यवहार होने से कर्मचारी अपमानित हो रहा है। कर्मचारियों ने इन घटनाओं में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान संघ के अध्यक्ष देवकुमार गुप्ता, नगरीय नपा शहडोल संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, महामंत्री राजमणि शर्मा, अतीश तोमर, मोतीलाल सिंह, महेश साहू के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज