scriptसडक़ किनारे खड़े वाहनों से होती है दुर्घटनाएं | Road accidents occur by road on the road | Patrika News

सडक़ किनारे खड़े वाहनों से होती है दुर्घटनाएं

locationशाहडोलPublished: Apr 24, 2019 09:07:32 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

शहडोल संभाग में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने आईजी को सौंपा

accident

accident

शहडोल. संभाग में पिछले कई दिनों से सडक़ दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु में काफी इजाफा हुआ है। दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में सडक़ किनारे खड़े ट्रक, ट्रेक्टर व ट्राली सहित ट्रांस्पोर्ट के अन्य कई वाहन होते है, जिनसे टकराकर दूसरे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा जाते हैं। इस संबंध में संभागीय मुख्यालय के अधिवक्ता अमरीश श्रीवास्तव ने पुलिस महानिरीक्षक को एक ज्ञापन सौंप कर बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सार्थक प्रयास करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है प्रत्येक ट्रांस्पोर्ट वाहनों में रिफलेक्टर लगाना अनिवार्य किया जाना चाहिए। 100 नम्बर के पुलिस के वाहनों को किसी एक स्थान में खड़ा रखने की बजाय उसे सडक़ किनारे खड़े वाहनों की मॉनीटरिंग में लगाया जाए और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाए। इसके अलावा अन्य कई सुझाव दिए गए है। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक एसपी ङ्क्षसह ने लोकसभा चुनाव के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो