scriptमेमू ट्रेन चलाओ नही तो रोकेगे मालगाड़ी | Run the MEMU train, otherwise the goods train will stop | Patrika News

मेमू ट्रेन चलाओ नही तो रोकेगे मालगाड़ी

locationशाहडोलPublished: Feb 22, 2019 10:20:53 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

दैनिक रेल यात्री संघ के लोगों ने गेट मीटिंग कर रेल प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

Run the MEMU train, otherwise the goods train will stop

Run the MEMU train, otherwise the goods train will stop

शहडोल. रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों को रद्द करने से परेशान दैनिक रेल यात्रियों ने शुक्रवार को संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में गेट मीटिंग कर ट्रेन क्रमांक 68749-68750 अंबिकापुर-शहडोल मेमू टे्रन को शीघ्र संचालित करने की मांग का एक ज्ञापन सीएसएम केपी गुप्ता को सौंपा और कहा गया कि यदि आगामी मंगलवार तक ट्रेन का संचालन नहीं किया गया तो बिलासपुर मुख्यालय के डीआरएम से मुलाकात करने के बाद मालगाडिय़ों को रोका जाएगा। जिसकी संपूर्ण जबाबदारी रेल प्रशासन की होगी। गेट मीटिंग में जेडयूआरसीसी मेम्बर अनिल गुप्ता ने दैनिक रेल यात्रियों को आश्वस्त किया कि उनकी चर्चा रेल के वरिष्ठ अधिकारियों से हुई है और मंगलवार तक उक्त ट्रेन के संचालन की पूरी संभावना है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह भी रेल पटरियों में बैठने से कोई परहेज नहीं करेगे। दैनिक रेल यात्री संघ के नवोद चपरा ने भी स्पष्ट किया है कि हम मंगलवार तक इंतजार करते हैं, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस बल रहा तैनात
दैनिक रेल यात्री संघ के नवोद चपरा के मौखिक तौर पर ट्रेन रोकने की बात कहने को लेकर संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक में काफी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और सिटी कोतवाली का पुलिस बल तैनात रहा। संघ की गेट मीटिंग शांतिपूर्ण ढ़ंग से रही और मीटिंग के बाद सीएसएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रेलवे के स्टाफ ने भी यात्रियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो