शाहडोल

कान्हा पार्क में बदल गया सैलानियों की सफारी का समय

कान्हा पार्क में सुबह चार घंटे ही घूम पाएंगे सैलानी

शाहडोलFeb 05, 2018 / 10:11 pm

Murari Soni

शहडोल..विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में सैलानियों की सफारी का समय बदल दिया गया है। इतना ही नहीं, सुबह की सफारी का समय भी कम कर दिया गया है। अभी तक कान्हा पार्क में सुबह की सफारी में प्रवेश का समय ६ बजे से था और पांच घंटे तक सैलानी पार्क में भ्रमण कर सकते थे। लेकिन ५ फरवरी से सुबह पार्क में एंट्री का समय ८ बजे से कर दिया गया है और अब सैलानी मात्र ४ घंटे यानी दोपहर १२ बजे तक ही पार्क भ्रमण कर सकेंगे। कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि चूंकि ५ फरवरी से पार्क में बाघों की गणना शुरु की गई है और यह कार्य ११ फरवरी तक किया जाना है। यही कारण है कि सफारी का समय न केवल बदला गया है बल्कि इसकी अवधि में भी कटौती की गई है। जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय बाघ आंकलन के लिए आंकड़े एकत्रित किया जाना है। जिसकी तैयारी पार्क प्रबंधन ने पूरी कर ली है। बाघ गणना के लिए देश विदेश से आए ३० वॉलेंटियर को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। ताकि बाघों की सही गणना की जा सके।
कान्हा पार्क में बढ़ाई जाएं जिप्सी, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, ताकि सभी को मिल सके रोजगार
कान्हा नेशनल पार्क में जिप्सी की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले सालों में वाहनों के प्रवेश की संख्या कम कर दी गई है। जिससे स्थानीय युवाओं को अब रोजगार नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने कान्हा पार्क डायरेक्टर संजय शुक्ला को ज्ञापन देकर खटिया गेट में जिप्सी वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग की। जिससे उन्हें भी स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके। ग्राम पंचायत मोचा के ग्रामीणों ने बताया कि पार्क सफारी की टिकट सीमित होने के बाद कान्हा नेशनल पार्क के ग्रामीणों के सामने अब रोजगार की समस्या पैदा हो गई है। पार्क डायरेक्टर से मुलाकता में मांग रखी कि यहां जिप्सी की संख्या बढ़ाई जाए। ताकि सभी को रोजगार मिल सके। ग्रामीणों के आरोप हैं कि कुछ जिप्सी मालिकों के पास एक से अधिक जिप्सी वाहन है। तो कुछ बाहर से आए लोग भी आकर यहां जिप्सी चला रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सभी को एक संख्या में जिप्सी रखने के आदेश दिए जाएं।

Home / Shahdol / कान्हा पार्क में बदल गया सैलानियों की सफारी का समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.