scriptगणेश उत्सव में निकाली समरसता रैली, दिया वासुदैव कुटुम्बकम का संदेश | Samarasata rally in Ganesh festival, message of Vaasudev Kutumbakam | Patrika News

गणेश उत्सव में निकाली समरसता रैली, दिया वासुदैव कुटुम्बकम का संदेश

locationशाहडोलPublished: Sep 22, 2018 08:27:55 pm

संगीतमय रामायण पाठ की दी प्रस्तुतियाँ

 Samarasata rally in Ganesh festival, message of Vaasudev Kutumbakam

गणेश उत्सव में निकाली समरसता रैली, दिया वासुदैव कुटुम्बकम का संदेश


गणेश उत्सव में निकाली समरसता रैली, दिया वासुदैव कुटुम्बकम का संदेश

रसमोहनी . गणेश महोत्सव के अवसर पर ग्राम रसमोहनी में पूजा -अर्चना के साथ संगीत मय आरती करके वसुधैव कुटुम्बकम की कामना की जा रही है। नव जागृति युवा उत्सव गणेश समिति रसमोहनी के स्वयं सेवकों के द्वारा ग्राम एवं क्षेत्र में धार्मिक वातावरण का संचार कर देश और समाज की भलाई की दुआ मांगी जा रही है। इतना ही नहीं नियमित रूप से संगीत मय रामायण पाठ व मनोरम भजनों की प्रस्तुतियाँ देकर आने वाली पीढ़ी को धर्म के प्रति आस्था व आपसी भाई चारा का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में रसमोहनी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को विशाल जय श्री राम वाहन रैली निकाल कर समाज के लोगों को समरसता का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही समग्र स्वच्छता के प्रति भी जागृत किया गया। जिससे स्वस्थ्य एवं समृद्धशाली समाज की स्थापना हो सके। सर्व प्रथम गणेश पंडाल रसमोहनी से हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए जय श्री राम के जय घोष के साथ स्वयं सेवक बंधु रसमोहनी, हर्रहटोला, घोघरी ,सगराटोला के प्रत्येक बसाहटों का भ्रमण करते हुए गणेश पंडाल रसमोहनी में रैली का समापन किया गया। उक्त रैली का नेतृत्व खण्ड बौद्धिक प्रमुख डॉ सूरज सोनी ने किया।
नव दुर्गा उत्सव समिति की हुई बैठक
. कोयलांचल क्षेत्र में नवदुर्गा पर्व को लेकर तैयारी शुरू हो गई है । नव दुर्गा उत्सव समिति की शंकर मंदिर दफाई नं.1 में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमे दुर्गा उत्सव धूम-धाम से मनाने पर चर्चा की गई। इस बैठक में जिसमें संचालन समिति में गोरेलाल पनिका, भागीरथी वर्मन, सुंदर वर्मन, रामकुमार दाहिया, राजू लोधी, वांकेलाल , गोरेलाल कोरी, जवाहर गुप्ता, जयराम यादव, नरेन्द्र गौतम, मिठाईलाल, रामफल कुशवाहा, गोविंद दाहिया, गंगा पनिका, टेकन पनिका, प्रेमलाल महरा, लाल बहादूर साहू, जियालाल, मदन पनिका, मदन दाहिया, मोहन कोटी, रेवा प्रसाद, महेश आदि शामिल रहे। यहपूर्व पार्षद शशिकांत उपाध्याय ने दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो