script

समोसा,आलू बंडा,भाजी बड़ा व चाय का भी देना होगा हिसाब,व्यय में जुड़ेगा सारा खर्च

locationशाहडोलPublished: Jul 02, 2022 12:23:09 pm

Submitted by:

shubham singh

प्रचार प्रसार के सामग्रियों के रेट तय

nikay chunav 2019 : जेठ, भाभी, चाचा, मौसेरे भाई और भाई-बहन चुनाव मैदान में

nikay chunav 2019 : जेठ, भाभी, चाचा, मौसेरे भाई और भाई-बहन चुनाव मैदान में

शहडोल. नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का पूरा हिसाब रखा जाएगा। इसके लिए दल का गठन कर दिया गया है। जिले के चारों नगरीय निकायों के लिए अलग-अलग वस्तुओं के रेट भी तय कर दिए गए हैं। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए एक कप चाय पिलाने से लेकर झंडा, बैनर, गाड़ी, माइक, चोंगा आदि में होने वाले सभी खर्च उनके चुनाव व्यय में जुड़ेंगे। इस बार मतदाताओं को टोपी पहनाने का खर्च प्रत्याशियों को 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक पड़ेगा। वहीं मफलर का रेट 10 रुपए निर्धारित किया गया है। खाने पीने के सामान की बात करें तो समोसा, आलू बंडा, भाजी बड़ा पांच रुपए का, जबकि कचौड़ी 11 रुपए की पड़ेगी। इसी तरह पोहा 10 रुपए प्लेट, गुलाब जामुन 15 रुपए, 50 ग्राम जलेबी 10 रुपए, चाय कट 7 रुपए और चाय फुल का खर्चा 10 रुपए आएगा। पानी बॉटल लीटर 13 रुपए, पूड़ी अचार सब्जी का पैकेट 50 रुपए, साधारण भोजन थाली 70 रुपए और वीआईपी भोजन थाली का खर्च 130 रुपए जुड़ेगा। नगर पालिका धनपुरी में पार्षद प्रत्याशी के चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपए और ब्यौहारी, बकहो व खांड़ नप के पार्षद प्रत्याशियों के लिए 75 हजार रुपए तय की गई है।
आर्केस्ट्रा का खर्च 17 हजार जुड़ेगा प्रचार प्रसार के लिए झंडा 48 रुपए प्रति नग, ऑटो रिक्शा प्रतिदिन 500 रुपए, आर्केस्ट्रा टीम 17 हजार रुपए, नुक्कड़ नाटक टीम 5200 रुपए, जनरेटर सेट 125 केवीए डीजल सहित 25 हजार प्रति नग, पाइप पंडाल वाटर प्रूफ ढाई रुपए प्रति वर्गफीट, डोम पंडाल वाटर प्रूफ सहित 9.23 रुपए प्रति वर्गफीट, कनात 15 रुपए नग, पर्दा 20 रुपए, कुर्सी वीआईपी 18 रुपए और फाइबर कुर्सी 4.80 रुपए प्रति नग, सोफा साधारण 80 रुपए, सोफा महाराजा 125 रुपए प्रति, टेबल 8 रुपए, टी टेबल 25 रुपए, टेबल क्लाथ 7 रुपए प्रति नग के हिसाब से खर्च जुड़ेगा। इसके अलावा स्पीच स्टैंड 85 रुपए, एलईडी (10 गुणा 12) 2000 रुपए रेट निर्धारित किया गया है। होर्डिंग स्टार के साथ 185 रुपए प्रति वर्गफीट कर सहित रहेगा।
एसी का सुकून बढ़ाएगा खर्च
चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित रेट के अनुसार सीलिंग फैन 55 रुपए प्रति नग, स्टैंड फैन 29 रुपए, कूलर 240 रुपए और एसी का 1200 प्रति नग के हिसाब से चार्ज जुड़ेगा। इसी तरह एम्प्लीफायर, चोंगा माइक सहित 436 रुपए से लेकर 7363 रुपए प्रति सेट तक रेट निर्धारित किया गया है। अधिक रेट वाले सेट में सामग्री के साथ-साथ ऑपरेटर का खर्च भी जोड़ा गया है।
इसी प्रकार से प्रचार प्रसार के लिए रथ गाड़ी में माइक द्वारा फ्लैक्स लगाकर प्रचार 4 हजार रुपए प्रतिदिन लगेगा। वाहनों के रेट भी 12 घंटे तक, 12 घंटे से अधिक, किराया प्रति किलोमीटर डीजल सहित अलग-अलग वाहनों के अलग-अलग तय हैं। इसी तरह फ्लैक्स, बैनर के 5.49 रुपए से लेकर 48 रुपए प्रति वर्गफीट कर सहित रेट तय हैं। कपड़ा बैनर 65 रुपए मीटर रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो