scriptVideo Story: जलियावाला बाग की मिट्टी लेकर नगर में निकली संदेश यात्रा | Sandesh Yatra took place in the city with the soil of Jallianwala Bagh | Patrika News

Video Story: जलियावाला बाग की मिट्टी लेकर नगर में निकली संदेश यात्रा

locationशाहडोलPublished: Feb 17, 2020 08:13:05 pm

Submitted by:

ajay gupta

जलियावाला बाग की मिट्टी लेकर नगर में निकली संदेश यात्रा

Video Story: जलियावाला बाग की मिट्टी लेकर नगर में निकली संदेश यात्रा

Video Story: जलियावाला बाग की मिट्टी लेकर नगर में निकली संदेश यात्रा

शहडोल। यह मिट्टी है बलिदान की संदेश यात्रा शुक्रवार की देर शाम नगर में प्रवेश की। इस दौरान जयस्तंभ चौक में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत शनिवार की सुबह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया। कलश में जलियांवाला बाग की मिट्टी लेकर निकाली गई यह संदेश यात्रा कन्या महाविद्यालय पहुंची। जहां छात्राओं द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अभाविप की प्रांत मंत्री सुमन यादव द्वारा वीरों की शौर्यगाथा का बखान छात्राओं के बीच किया गया। इसके उपरांत काफिला आगे बढ़ा और पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, भारत माता स्कूल होते हुए पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंची। यहां भी यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए युवाओं ने देश के लिए शहीद हुए अमर शहीदों की शौर्यगाथा को सुना। इसके उपरांत यात्रा शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज, विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज व सद्गुरु स्कूल में भी पहुंचकर जलियावांला बाग के शहीदों की शहादत के विषय में विस्तार से बताया गया। इसके उपरांत दोपहर ३ बजे से गंज स्थित गल्ला मंडी में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत मंत्री सुमन यादव ने जलियांवाला बाग की मिट्टी के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि यह वही मिट्टी है जिसे स्पर्ष कर कई वीर देश के लिए शहीद हो गए। इस अवसर पर जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी, शहीद देवेन्द्र सोनी के पिता विजय सोनी, गोविंद सिंह मेश्राम, महक यादव, बीनू डूमरे, मनोज यादव संगठन मंत्री,अरुणेन्द्र पाण्डेय सहित अभाविप के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो