शाहडोलPublished: Jul 22, 2023 12:31:31 pm
Ramashankar mishra
ग्राम पंचायतों का अजब-गजब फरमान से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ी
कलेक्टर ने कहा- जांच कर कार्रवाई करेंगे
शहडोल. जिले की पंचायतों में इन दिनों मवेशियों को खुला छोडऩे पर अजब फरमान जारी हो रहे हैं। हाल ही में जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत नगनौड़ी में मवेशियों को गांव में खुला छोडऩे पर पांच पनही (जूता) और पांच सौ रुपए जुर्माने का फरमान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। सरपंच सचिव के माध्यम से गांव में मुनादी कराई जा रही थी। इसके बाद अब जिले की एक और पंचायत में इस तरह का मामला सामने आया है। सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरहा में खुले में मवेशियों को छोडऩे पर पर 25 पनही (जूता) मारकर 1000 रुपए का जुर्माना करने की मुनादी कराई जा रही है। दोनों पंचायतों में मुनादी का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला तूल पकडऩे के बाद कलेक्टर वंदना वैद्य ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि हाल ही में जयसिंहनगर में मुनादी का वीडियो वायरल हो रहा था। इसके बाद खैरहा में भी पनही (जूता) मारने की मुनादी कराई गई। वीडियो में एक ग्रामीण मुनादी करते हुए कह रहा है कि मवेशी खुले में छोडऩे पर 25 जूतों के साथ 1000 का जुर्माना किया जाएगा। मुनादी में यह भी कहा जा रहा है कि कार्रवाई के बाद सरपंच सचिव को इसके लिए दोषी नहीं ठहराना। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।