शाहडोल

50 फीसदी क्षमता के साथ 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए खुलेंगी स्कूलें

प्रभारी मंत्री ने ली जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक

शाहडोलJul 23, 2021 / 12:13 pm

amaresh singh

50 फीसदी क्षमता के साथ 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए खुलेंगी स्कूलें

शहडोल. जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं रेडक्रास सोसाइटी बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री द्वारा 26 जुलाई से 11 वीं एवं 12 वीं की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता से प्रारंभ किए जा सकेंगे। जिस पर आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति निर्णय लिया कि, 50 प्रतिशत उपस्थिति तथा आपदा प्रबंधन की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करते हुए विद्यालय की 11 एवं 12 वीं की कक्षाएं शुरू की जा सकती है। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि, जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, बीआरसी एवं बीईओ की बैठक लेकर 11 एवं 12 वीं की कक्षाएं 26 जुुलाई से प्रारंभ कराने के पूर्व वहां पर सेनेटाइजेशन 50 प्रतिशत क्षमता से बैठक व्यवस्थाएं, 18 साल की उम्र से ऊपर की छात्राओं का वैक्सीनेशन सभी शिक्षकों का वैक्सीनेशन के उपरांत विद्यालय प्रारंभ कराएं जाएं। उन्होंने कहा कि, वैक्सीन की उपलब्धता की अनुरूप वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर उतने ही लोगों को वैक्सीनेशन हेतु बुलाया जाए जितनी डोज उपलब्ध हो निजी विद्यालयों की 11 एवं 12 वीं की कक्षाएं शुरू करने से पूर्व उनका भी निरीक्षण किया जाए। बैठक में कई अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Home / Shahdol / 50 फीसदी क्षमता के साथ 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए खुलेंगी स्कूलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.