शाहडोल

स्काउट छात्र-छात्राओं नेे शहर में निकाली रैली , केरल बाढ़ पीडि़तों के लिये जुटाई राहत राशि

केन्द्रिय विद्यालय के बच्चों की पहल, सीएम कोष में भेजा

शाहडोलSep 22, 2018 / 09:36 pm

raghuvansh prasad mishra

स्काउट छात्र-छात्राओं नेे शहर में निकाली रैली , केरल बाढ़ पीडि़तों के लिये जुटाई राहत राशि

स्काउट छात्र-छात्राओं नेे शहर में निकाली रैली , केरल बाढ़ पीडि़तों के लिये जुटाई राहत राशि


धनपुरी . केरल में आई भीषण बाढ़ से मची तबाही से केरल में सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है । सारे देश से लोग बाढ़ प्रभावित केरल राज्य को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं । देश प्रेम और मुसीबत के समय मदद करने वाला भारत स्काउट गाइड संगठन के वीके बैनर तले केंद्रीय विद्यालय धनपुरी के बच्चे और स्काउट शिक्षकों ने पूरे नगर में स्काउट के अनुशासन का पालन करते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए धन राशि इक_ा की यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की गई है।
प्राचार्य ने दिखाई हरी झंडी.
केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एनोस सैमसन ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय परिसर से छात्रों की रैली को रवाना किया। विद्यालय के स्काउट शिक्षक नौशाद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय धनपुरी में अध्ययनरत कक्षा 6 कक्षा 7 एवं कक्षा 8 के स्काउट विद्यार्थी शामिल हुए । रैली रेलवे कॉलोनी धनपुरी नंबर 3 अमरा डंडी भ्रमण कर लोगों से धन एकत्रित किया । स्काउट छात्रों के साथ विद्यालय के शिक्षक नौशाद अली सरिता सिंह एसएन त्रिपाठी विनीता कुमारी धीरज शर्मा एवं अजय प्रताप सिंह शामिल रहे
शहीदों को सलामी दे कर किया समापन .
केरल में बाढ़ पीडि़तों के लिए धन इक_ा करने वाली स्काउट छात्रों की रैली का समापन त्रिमूर्ति चौक में अमर शहीद सुखदेव भगत सिंह एवं राजगुरु की प्रतिमा के सामने इक_ा होकर किया। स्काउट छात्रों ने देश के अमर शहीदों की जय भारत माता की जय के नारे लगाए । स्काउट छात्रों की मुसीबत में मदद करने की पहल को नगर में सराहा जा रहा है।

युवा मोर्चा मंण्डल की हुई कार्यशाला
वार्ड नम्बर 3 में युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमंत सोनी के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल की कार्य शाला सम्पन हुई । जिसे प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिकांत उपाध्याय युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश रजक, जिला मिडिया प्रभारी अंकित गुप्ता ,भाजपा महामंत्री अलोक रॉय, पूर्व जिला मंत्री प्रकाश रौतेल, सचिन दहिया ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम में युवा मोर्चा महा मंत्री गोल्डी सोनी , मोना द्विुवेदि , रमजान शेख, मोहन सोनी ,राम पवन रावत, हरीश रावत ,सजंय तोमर, मिडिया प्रभारी कामता रौतेल ,दीपू गिडवानी, शंकर रजक, मोहन वर्मा, राकेश विश्कर्मा , अरविन्द्र मलिक ,वार्ड संयोजक अरविन्द्र रजक ,शंकर पनिका ,कृष्णा रावत ,सुरेन्द्र कुसवाहा , अरुण कुसवाहा, गुड्डू जयसवाल ,धर्मेन्द्र केवलानी ,आनंद पटेल, मोहन सोनी,हरीश वर्मन, शंकर पनिका, शंकर रजक, मंयक सिंह, नीलेश गौतम, राकेश विश्वकर्मा, पिन्टू पाल, अरविंद मलिक, सत्यम आदि शामिल रहे।

Home / Shahdol / स्काउट छात्र-छात्राओं नेे शहर में निकाली रैली , केरल बाढ़ पीडि़तों के लिये जुटाई राहत राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.