scriptदो जिलो के बीच फंसा पेंच, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले नहीं डालेगें वोट | Screwed between two districts, villagers have performed, will not spea | Patrika News

दो जिलो के बीच फंसा पेंच, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले नहीं डालेगें वोट

locationशाहडोलPublished: Apr 20, 2019 08:04:56 pm

वर्षो से अधर में लटका सड़क निर्माण का कार्य

 Screwed between two districts, villagers have performed, will not speak, will not vote

दो जिलो के बीच फंसा पेंच, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले नहीं डालेगें वोट

शहडोल/ बरगवां. एशिया की सबसे बड़ी ओरियंट पेपर मिल्स से लगे ग्राम पंचायत बरगवॉ , गॉंधी नगर,सोड़ा फैक्ट्री, लेबर कॉलोनी में वर्षो से उखड़ी सड़क की मराम्मत न होने से ग्रामीण प्रदर्शन पर उतर आए है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क अब भी नहीं बनी तो वे लोक सभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। यह सड़क ओपीएम प्रबंधन ने तीस वर्ष पहले बनाई थी। जो अब उखड़ चुकी है। जिसमे आवागमन दुष्कर हो गया है। जिस पर ओपीएम प्रबंधन घ्यान नहीं दे रहा है। यह सड़क शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा में होने से दो जिलो का भी पेंच फंसा हुआ है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोग झेल रहे है।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांवों में 10,000 से अधिक नागरिक निवासरत है।यह क्ष्ेात्र मुख्य सड़क तथा रेलवे स्टेशन से लगभग 2 सेे 5 किमी की दूरी तक फैला हुआ है। लेकिन इस क्षेत्र में पहुॅचने के लिए अमलाई स्टेशन व ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई की ओर से कुल दो रास्ते हैं ।जहॉ ं पिछले 25 वर्षों से सड़क से उपलब्ध नहीं है । जबकि यह क्षेत्र ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई के विस्तृत क्षेत्र के लगभग बीच में स्थित है । इस क्षेत्र को जोडऩे वाली दोनों ही सड़कें ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई के जमीन पर उनके द्वारा सालों पहले निर्मित की गई थीं ।लेकिन पिछले दो दशकों सेकोई रख रखाव नहीं किये जाने के कारण पूरे रास्ते में केवल बड़े बड़े गडढ़े ही बचे हैं । इन रास्तों पर 30 टन से अधिक वजन के कोयले व अन्य सामग्री ढोने वाले वाहनों के कारण गड्ढा़ें की गहराई निरंतर बढ़ती जा रही है । आम आदमी को साइकिल चलाना तो दूर पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है। लेकिन ओपीएम कंपनी की मनमानी से यहॉं के नागरिक त्रस्त हैं, कंपनी की जमीन होने केकारण शासन भी कंपनी के आगे नतमस्तक है । धूल से दमा, खॉंसी के शिकार होने वाले और गड्ढों में गिरने वाले आम नागरिक और स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों का दर्द समझने
को कोई तैयार नहीं है ।इस सड़क का एक भाग अनूपपुर जिले में तथा दूसरा भाग शहडोल जिले में होने के कारण दोनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारियो ं द्वारा सालों से उदासीनता बरती जा रही है ।जबकि नागरिकों द्वारा इस समस्या के निराकरण के लिए लंबे समय से अनुरोध किया जा रहा है ।
अत: मजबूर होकर हम सभी स्थानीय निवासियों ने यह निर्णय लिया है कि हम २९
अपै्रल 2019 में होने वाले लोक सभा चुनाव का वहिष्कार कर रहे हैं । लगभग 2500 नागरिकों
को मताधिकार का प्रयोग न किये जाने का निर्णय लेने के लिए मजबूर किये जाने का उत्तरदायित्व
ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई के प्रबंधन, जिला अनूपपुर व शहडोल के कलेक्टर, स्थानीय
विधायक, और सांसद पर होगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो