scriptफर्जी अनुकंपा नियुक्ति की शिकायतों की जांच करेगें एसडीएम | SDM will investigate complaints of fake compassionate appointment | Patrika News

फर्जी अनुकंपा नियुक्ति की शिकायतों की जांच करेगें एसडीएम

locationशाहडोलPublished: Oct 14, 2019 07:42:35 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

कलेक्टर ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की तलब की रिपोर्ट

SDM will investigate complaints of fake compassionate appointmentफर्जी अनुकंपा नियुक्ति की शिकायतों की जांच करेगें एसडीएम

SDM will investigate complaints of fake compassionate appointmentफर्जी अनुकंपा नियुक्ति की शिकायतों की जांच करेगें एसडीएम

शहडोल. कलेक्टर ललित दाहिमा ने शिक्षा विभाग में हुई फर्जी अनुकंपा नियुक्तियों की शिकायतों की जांच करने के निर्देश देते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट एसडीएम जैतपुर को देने को कहा है। कलेक्टर ने उक्त निर्देश समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए हैं। बैठक कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एवं उप संचालक कृषि को बैठकों से अनाधिकृत रूप से मनमाने तौर पर अनुपस्थित रहने के कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
दीनदयाल रसोई योजना की मांगी रिपोर्ट-
संभागीय मुख्यालय में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अन्तर्गत संचालित रसोई की विगत तीन महीनों में व्यय की गई राशि की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर ने नपा सीएमओ को दिए हैं। कलेक्टर ने सीएमओ को दीनदयाल रसोई योजना को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एसडीएम सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, एसडीएम जैतपुर मिलिंद नागदेवे, एसडीएम ब्यौहारी बीके पाण्डेय, एसडीएम जयसिंहनगर सतीष राय, डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी, सीएस डॉ. उमेश नामदेव, डीपीसी डा. मदन त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो