scriptदिनभर घायल बाघ की जंगल में सर्चिंग, 4 हाथी के साथ 50 से अधिक कर्मचारी लगे | Patrika News
शाहडोल

दिनभर घायल बाघ की जंगल में सर्चिंग, 4 हाथी के साथ 50 से अधिक कर्मचारी लगे

लगातार मूवमेंट की वजह से नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, तीन रेंज की टीमें लगी

शाहडोलNov 27, 2024 / 09:18 pm

Ramashankar mishra



गले में फंदा व घायल होने की सूचना मिलने पर प्रबंधन ने शुरू की तलाश
शहडोल/उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में बाघ के घायल होने की सूचना मिलते ही प्रबंधन ने उसकी तलाश कर रही है। बाघ के गले में फंदा भी फंसा हुआ है। सोमवार की शाम व मंगलवार को पूरा दिन बाघ के रेस्क्यू का प्रयास किया गया, लकिन अभी तक प्रबंधन को सफलता नहीं मिल पाई है। प्रबंधन के अनुसार, बाघ स्वस्थ है और लगातार एरिया बदल रहा है। ऐसे में उसे ट्रेस करना और फिर रेस्क्यू करना मुश्किल हो रहा है। पार्क प्रबंधन व रेस्क्यू टीम लगातार बाघ पर नजर रख रहा है। अवसर मिलते ही उसका रेस्क्यू कर समुचित परीक्षण कर उसे सुरक्षित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पार्क प्रबंधन को बाघ के घायल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से ही पार्क प्रबंधन दो हाथियों व तीन रेंज की टीम के साथ बाघ की खोजबीन शुरु कर दी थी। सोमवार देर शाम तक सर्चिंग के बाद मंगलवार की सुबह से फिर से रेस्क्यू टीम व हाथी दल खोजबीन में जुटा है। दोपहर बाद दो और हाथियों को बाघ के रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है। बाघ लगातार अपना स्थान बदलकर घने जंगलों में पहुंच जा रहा है, जिसके चलते उसके रेस्क्यू में परेशानी हो रही है। वर्तमान में उसका मूवमेंट खितौली जोन के डमडमा बीट में होना बताया गया है। पेट्रालिंग वाहन के साथ ही 4 हाथी व 50 से अधिक कर्मचारी उसकी निगरानी कर रहे हैं। घने जंगल में होने व तेज गति से भागने की वजह से न तो उसे हाथियों की मदद से घेर पा रहे हैं और न ही ट्रंकुलाइज करना आसान हो रहा है।
खितौली जोन में बाघ के घायल होने व गले में फंदा फंसे होने की जानकारी मिलते ही टीम को सर्चिंग के लिए लगाया गया है। बाघ अभी स्वस्थ है, जंगल में रेस्क्यू के लिए डॉक्टरों की टीम और अधिकारी कर्मचारी तैनात हैं। चार हाथी दल के साथ तीन रेंज की टीम निगरानी कर रही है। लगातार मूवमेंट व तेज भागने की वजह से रेस्यू में समस्या हो रही है।
पीके वर्मा, उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

Hindi News / Shahdol / दिनभर घायल बाघ की जंगल में सर्चिंग, 4 हाथी के साथ 50 से अधिक कर्मचारी लगे

ट्रेंडिंग वीडियो