scriptखंडहर भवन में काम करने को मजबूर है एसईसीएल कर्मचारी | SECL employees forced to work in ruined building | Patrika News

खंडहर भवन में काम करने को मजबूर है एसईसीएल कर्मचारी

locationशाहडोलPublished: May 19, 2022 12:04:50 pm

Submitted by:

shubham singh

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

खंडहर भवन में काम करने को मजबूर है एसईसीएल कर्मचारी

खंडहर भवन में काम करने को मजबूर है एसईसीएल कर्मचारी

शहडोल.एसईसीएल सोहागपुर एरिया का महाप्रबंधक कार्यालय जो इन दिनों खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा है। एरिया मुख्यालय में सिर्फ दो ही प्रमुख कार्यालय नजर आते हैं, जिनमें एक महाप्रबंधक का है तो दूसरा एरिया फाइनेंस मैनेजर का। अगर अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों पर नजर डाली जाए तो यह पूरी तरह से खंडहर में ही नजर आता है। अधिकारी जहां बैठते हैं वहां की तस्वीर भले ही कुछ बदली नजर आती है, लेकिन बाहर की तस्वीर को देखा जाए तो समझ आता है कि सिविल विभाग या जिम्मेदार कौन सी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे हैं। कई सालों पहले एरिया के प्रमुख कार्यालय के भवन बने थे और अब यह धीरे-धीरे खंडहर होते जा रहे हैं। एरिया के कई अधिकारी तो अपनी खिड़कियों में बैनर लगाकर रखें हैं, ताकि उन्हें बाहर की तस्वीर न दिखे। इसकी वजह यह है कि कहीं खिड़कियां टूटी हैं तो कहीं भवन की टूटी छतें नजर आती हैं। एरिया मुख्यालय के जिस बिल्डिंग की हम बात कर रहे हैं इस बिल्डिंग में महाप्रबंधक, संचालन एरिया सिविल ऑफिस, एरिया पर्यावरण अधिकारी, एसओ माइनिंग सहित कई अन्य अधिकारियों के भी कार्यालय हैं जोकि इन्हीं समस्याओं के बीच बैठकर अपना काम करने को मजबूर हैं। बारिश के मौसम में तो यहां की समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है। टूटी खिड़कियां बरसात के पानी को अंदर आने में आसान कर देगी। यहां रखी महत्वपूर्ण फाइलें भी बारिश के कारण खराब होती हैं। जर्जर भवन के छत से आए दिन प्लास्टर टूट कर जमीन पर गिरते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो