आत्मनिर्भरता का पर्याय बनी महिला स्व सहायता समूह
शाहडोल
Published: March 04, 2022 12:26:56 pm
शहडोल. आजीविका मिशन के द्वारा संचालित महिला स्व-सहायता समूह महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। जिले के जनपद पंचायत बुढार के जमुडी की सरस्वती स्व-सहायता समूह की नीतू सोनी जो घरेलू महिला है उनके चार पुत्रियां है उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि वे अपने परिवार और बच्चों का अच्छे भरण-पोषण कर सकें। उनके पति मनरेगा कार्य में मजदूरी करने के साथ कृषि भूमि पर साधारण खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते थें। आय सीमित होने के कारण उन्हें परिवार के पालन-पोषण में बहुत परेशानी होती थी। पति की परेशानी देखकर नीतू सोनी के मन में परिवार की जिम्मेदारी में अपनी सहभागिता निभाने की ठानी। वह आजीविका मिशन के महिला स्व.सहायता समूह द्वारा महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन तथा जीविकोपार्जन के लिए स्वरोजगार करने की सहायता की जानकारी प्राप्त हुई। नीतू सोनी गांव की ही10 महिलाओं को जोडकर सरस्वती स्व.सहायता समूह का गठन किया और साप्ताहिक अल्प बचत कर समूह को सशक्त करते हुए बुक कीपर का कार्य करना प्रारंभ किया और सतत लगन से किये गए कार्य को इस स्तर पर पहुंचाया कि जमुडी के ग्राम समूह द्वारा उन्हें 20 हजार रूपये का ऋण प्राप्त हुआ। जिससे उन्होंने अपनी पति को सेटरिंग कार्य से जोडा और धीरे-धीरे उनकी और उनके पति की आमदनी बढ गई। आजीविका मिशन से उनके पति को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बैंक द्वारा 1 लाख रूपये का बैंक ऋण भी मुहैया कराया गया। जिससे वे अपनी आजीविका साधन में और अधिक दक्षता के साथ भवन निर्माण का कार्य भी करने लगें। नीतू सोनी द्वारा सिलाई कढाई का भी कार्य ग्राम में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा कराया जाने लगा और स्कूलों के गणवेश निर्माण का कार्य भी किया साथ ही उनके प्रेरणा से समूह की बत्तूबाई द्वारा कृषि कार्य के साथ बकरी पालन, विमला कृषि कार्य के साथ सिलाई, भैंस पालन के साथ दूध उत्पादन, उर्मिला द्वारा ईंट निर्माण आदि का कार्य किया गया और उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया। नीतू सोनी गांव में महिला स्वावलंबन की मिशाल बन गई है और उन्होंने स्वयं का एक मसाला उत्पादन यूनिट भी प्रारंभ किया है तथा मसाले की अच्छी पैंकिंग कर स्थानीय बाजार में विक्रय भी कर रही है। कुछ कर गुजरने की तमन्ना के साथ कडी मेहनत को अमलीजामा पहनाते हुए नीतू सोनी द्वारा 15 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह आमदनी की जा रही है। नीतू सोनी ने अपने कमाए पैसे से एक जमीन का प्लाट और वाहन भी क्रय कर लिया है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें