ये कैसा दावा: अभी भी बजबजा रही गंदगी
नगर में भले ही स्वच्छता को लेकर साफ-सफाई का दावा किया जा रहो हो लेकिन शहर के कुछ स्थानों पर आज भी नालियां बजबजा रही हंै। शहर के मेन सड़कों को साफ सुथरा कर रंग-रोगन कार्य कराया जा रहा है लेकिन नपा के कर्मचारियों ने नालियों की सफाई करने में कोताही बरत रहे हैं। नगर के मोहनराम तालब के सामने बने मार्केट के पीछे की नालियां आज भी बजबजा रही हैं। वहीं कचरा का उठाव समय पर न होने से पॉलीथिन मवेशी खा रहे हैं।
नगर में भले ही स्वच्छता को लेकर साफ-सफाई का दावा किया जा रहो हो लेकिन शहर के कुछ स्थानों पर आज भी नालियां बजबजा रही हंै। शहर के मेन सड़कों को साफ सुथरा कर रंग-रोगन कार्य कराया जा रहा है लेकिन नपा के कर्मचारियों ने नालियों की सफाई करने में कोताही बरत रहे हैं। नगर के मोहनराम तालब के सामने बने मार्केट के पीछे की नालियां आज भी बजबजा रही हैं। वहीं कचरा का उठाव समय पर न होने से पॉलीथिन मवेशी खा रहे हैं।
सुबह होते ही अमला सक्रिय, हटाए अतिक्रमण
बुधवार को नगर के गांधी चौक से बुढार चौक के बीच फुटपाथ पर लगी दुकानों को नगरपालिका अमला ने अतिक्रमण मुक्त कराते हुए कार्रवाई की है। जिसमें दर्जनों चाय, पान व सब्जियों के ठेलों को हटाया गया। दोपहर को फुटपाथों पर दुकान शुरू हुई लेकिन शाम होते तक नगरपालिका अमला पहुंच कर कर्रवाई करना शुरू कर दिया। कुछ जगहों में विवाद की स्थिति भी बनने लगी थी।
बुधवार को नगर के गांधी चौक से बुढार चौक के बीच फुटपाथ पर लगी दुकानों को नगरपालिका अमला ने अतिक्रमण मुक्त कराते हुए कार्रवाई की है। जिसमें दर्जनों चाय, पान व सब्जियों के ठेलों को हटाया गया। दोपहर को फुटपाथों पर दुकान शुरू हुई लेकिन शाम होते तक नगरपालिका अमला पहुंच कर कर्रवाई करना शुरू कर दिया। कुछ जगहों में विवाद की स्थिति भी बनने लगी थी।