scriptमेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोलॉजिस्ट की मांग | Seeking neurologists, cardiologists in medical college | Patrika News

मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोलॉजिस्ट की मांग

locationशाहडोलPublished: Dec 30, 2020 08:43:23 pm

Submitted by:

amaresh singh

कमिश्नर और डीन को सौंपा ज्ञापन

Seeking neurologists, cardiologists in medical college

मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोलॉजिस्ट की मांग

शहडोल। मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोलॉजिस्ट की मांग को लेकर दिलीप लाहोरोनी मित्र मंडली ने कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन सौंपा। दिए ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि संभाग पिछड़ा एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां की लोगों की मासिक आय भी सभी संभागों से बहुत कम है। यहां के मेडिकल कॉलेज में चार जिलों के मरीज इलाज के लिए निर्भर हैं जबकि मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोलॉजिस्ट नहीं होने की वजह से लोगों को कम से कम 300 किमी की यात्रा करके जबलपुर या रायपुर जाना पड़ता है। इससे या तो मरीज रास्ते में दम तोड़ देता है या उसकी हालत गंभीर हो जाती है। जिला आदिवासी बाहुल्य है। एवं ज्यादतर गरीब है। वह बाहर के प्राइवेट डॉक्टरों की फीस वहन करने में असमर्थ हैं। मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं भी नियमित रूप से संचालित होती है। जिसमें प्रोफेसर के रूप में न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट एवं गैस्ट्रोलॉजिस्ट भी छात्र हित में होना आवश्यक है। इसलिए उक्त स्थितियों को देखते हुए संभाग के लोगों के हित में न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोलॉजिस्ट की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए या प्रतिनियुक्ति पर मेडिकल कॉलेज लाया जाए। किशन सनपाल, प्रेम लाहोरोनी, चंदन बहरानी, अशोक लाहोरानी, दिलीप लाहोरानी, महेश फबयानी, राजा बसरानी, राजकुमार लाहोरानी आदि शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो