scriptचेकिंग के दौरान स्कार्पियो वाहन से 19 लाख रुपये की राशि जब्त, आयकर विभाग को सौपा गया मामला | Seized Rs.19 lakhs from Scorpio vehicle during checking, case transfer | Patrika News

चेकिंग के दौरान स्कार्पियो वाहन से 19 लाख रुपये की राशि जब्त, आयकर विभाग को सौपा गया मामला

locationशाहडोलPublished: Apr 20, 2019 07:15:12 pm

कोषालय में जमा कराई गई राशि

 Seized Rs.19 lakhs from Scorpio vehicle during checking, case transferred to Income Tax Department

चेकिंग के दौरान स्कार्पियो वाहन से 19 लाख रुपये की राशि जब्त, आयकर विभाग को सौपा गया मामला

शहडोल . डिप्टी कलेक्टर सतीश राय ने बताया कि जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के मसीरा घाट में स्थित एसएसटी ने स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 3267 से जांच के दौरान 19 लाख रूपये की राशि जब्त की गई है। जब्त की गई राशि कोषालय ब्यौहारी में रखी गई है। इसकी सूचना आयकर विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु दी गई है।
माईक्रो आब्जर्बर का प्रशिक्षण 22 को
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि 22 अप्रैल को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक माईक्रो आब्जर्बर का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित होगा। उक्त प्रशिक्षण में समस्त माईक्रो आब्जर्बर एवं नोडल अधिकारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
मास्टर ट्रेनरों को उपस्थित रहने के निर्देश
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि 21 अप्रैल 2019 को प्रात: 10:30 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज शहडोल में ईव्हीएम मशीनों के कमिशनिंग का कार्य किया जायेगा। कमिशनिंग कार्य हेतु संलग्न उपयंत्री, मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी विधानसभावार लगाई गई है। जिन्हें निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कमिशनिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो