script

राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शहडोल की टीम का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

locationशाहडोलPublished: Oct 15, 2019 09:19:54 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

बराबरी में रही नर्मदापुरम और शहडोल संभाग की टीम

sports

sports

शहडोल. सागर में चल रहे 65वीं राज्यस्तरीय शालेय अण्डर-14 बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को शहडोल संभाग की टीम का मुकाबला ग्वालियर की टीम के साथ हुआ। जिसमें चार गोल से शहडोल संभाग की टीम हार गई। जबकि इसके पहले सोमवार को नर्मदापुरम की टीम के साथ हुए मैच में शहडोल की टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। पहले नर्मदापुरम की टीम ने दो गोल दागकर बढ़त बनाई, इसके बाद शहडोल संभाग की टीम के कप्तान राजीव सिंह ने गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच बुधवार को खेले जाएंगे।

राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी जबलपुर रवाना
शहडोल. शालेय राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ी 14 अक्टूबर को जबलपुर रवाना हुए। प्रतियोगिता मॉडल स्कूल जबलपुर के बैडमिंटन हॉल मे आयोजित की जायेगी। गौरतलब है कि विगत पांच-छह अगस्त को छिंदवाड़ा में विभागीय राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडयि़ों का चयन शालेय राज्य कराते प्रतियोगिता जबलपुर के लिए किया गया। इस दल में पूर्व क्षेत्र शहडोल संभाग से लगभग 14 कराते खिलाडयि़ों का चयन किया गया है। जिसमें अनूपपुर जिले के सात खिलाड़ी शामिल है। चयनित दल में सतीश चौहान, रोहित सिंह, रितिक नाई, शहवान खान, कन्हैया गुप्ता, हीरामणि बसोर और श्लोक पनिका के नाम शामिल है एवं शिक्षा विभाग के दल मे दीप पाण्डेय का चयन किया हुआ है। इनके प्रशिक्षक किशोर कुमार साकेत हैं। चयनित खिलाड़ी जिला कराते प्रशिक्षक उमरिया प्रमोद विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सम्मिलित होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो