scriptशहीद प्रदीप द्विवेदी स्मृति कोविड केयर सेंटर की शुरूआत, भावुक होते हुए पत्नी ने कहा- ‘अब पुलिसकर्मियों की बचा सकेंगे जान’ | Shaheed Pradeep Dwivedi Smriti covid Care Center started | Patrika News

शहीद प्रदीप द्विवेदी स्मृति कोविड केयर सेंटर की शुरूआत, भावुक होते हुए पत्नी ने कहा- ‘अब पुलिसकर्मियों की बचा सकेंगे जान’

locationशाहडोलPublished: May 27, 2021 07:31:45 pm

Submitted by:

Faiz

जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए यह कोविड केयर सेंटर वरदान – ADG

News

शहीद प्रदीप द्विवेदी स्मृति कोविड केयर सेंटर की शुरूआत, भावुक होते हुए पत्नी ने कहा- ‘अब पुलिसकर्मियों की बचा सकेंगे जान’

शहडोल/ मध्य प्रदेश के शहडोल स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को शहीद प्रदीप द्विवेदी स्मृति कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ हुआ। पुलिस लाइन शहडोल में 20 ऑक्सीजन युक्त बेड के अस्पताल का फीता काटकर शुभारंभ एडीजी शहडोल रेंज जी.जनार्दन, कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह ने किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81jpvk

एडीजी ने कहा- कोविड केयर सेंटर पुलिसकर्मियों के लिये वरदान साबित होगा

इस दौरान एडीजी जी.जनार्दन ने कहा कि, जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों तथा उनके परिवार के लिए ये कोविड केयर सेंटर वरदान साबित होगा और उनके लिए संजीवनी का काम करेगा। उन्होंने कहा कि, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का यो सामूहिक प्रयास उल्लेखनीय तथा अनुकरणीय है।

 

पढ़ें ये खास खबर- यहां कोरोना से मुक्ति के लिये शुरु हुआ ‘हर घर दस्तक’ अभियान, 300 सर्वेक्षण दल जुटाएंगे खास आंकड़े


शहीद प्रदीप द्विवेदी की पत्नी ने कहा- ‘अब पुलिसकर्मियों की भी जान बचाई जा सकेगी’

शहडोल अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर जब कलेक्टर एसपी ने शहीद प्रदीप द्विवेदी की पत्नी से सांत्वना भरे शब्दों में कहा कि, ‘आप चिंता न करें, हम आपके साथ हैं, तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। इस दौरान उन्होंने रुदाले मूह से खुश होते हुए कहा कि, ‘अब पुलिसकर्मियों की भी जान बचाई जा सकेगी।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81jkp1

ट्रेंडिंग वीडियो