शाहडोल

अजमीढ़ जयंती पर निकली शोभा यात्रा

लॉॅ कालेज और मानस भवन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

शाहडोलOct 13, 2019 / 08:27 pm

brijesh sirmour

Shobha Yatra turns out on Ajmiad Jayanti

शहडोल. संभागीय मुख्यालय में सोनार स्वर्णकार समाज कल्याण समिति सोहागपुर एवं नगर इकाई एवं स्वजातिय स्वर्णकार समाज द्वारा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर रविवार को दो अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोनार स्वर्णकार समाज कल्याण समिति सोहागपुर एवं नगर इकाई तत्वावधान में नगर के मुख्य मार्गों पर भगवान अजमीढ़ की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो श्रीराम जानकी मंदिर सोहागपुर से शुरू होकर जय स्तंभ, गांधी चौंक, पंचायती मंदिर व गंज होते हुए लॉ कॉलेज पहुंंची। लॉ कालेज में भगवान अजमीढ़ की पूजा-अर्चना के बाद अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक जगतनारायण सोनी मन्ना, ताराचंद सोनी, अध्यक्ष महादेव सोनी, नगर अध्यक्ष अजय सराफ, तहसील अध्यक्ष उदय सोनी सहित अन्य कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।
स्वर्णकार समाज का हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्थानीय मानस भवन आडिटोरियम में रविवार को स्वजातिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुन्दर लाल सर्राफ रहे, अध्यक्षता अनिल सराफ ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में नर्मदा प्रसाद सर्राफ, राजेन्द्र भारती, पूर्व पार्षद राकेश सोनी और रमेश सोनी मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सत्येन्द्र सोनी व सविता सोनी ने किया। इस अवसर पर भगवान अजमीढ़ की तस्वीर के पूजा-अर्चना के बाद समाज के बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य व गायन प्रस्तुत किया गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.