शाहडोलPublished: Oct 16, 2021 09:22:31 pm
amaresh singh
रेत कारोबार से जुड़े थे आरोपी, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
शहडोल. देवलोंद थाना अंतर्गत रेत कारोबार से जुड़े चार बदमाशों ने सिगरेट के पैसे मांगने के विवाद में एक दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात आरोपी विराट सिंह, संदीप सिंह, मोनू खान और पंकज वैश्य एमपीईबी कॉलोनी वार्ड नंबर एक निवासी पप्पू सोनी के एमपीईबी चौराहे स्थित किराना दुकान पर पहुंचे थे। यहां पर चारों ने सिगरेट लिया और फिर पैसे देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दुकानदार पप्पू सोनी का चारों आरोपियों में विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर चारों आरोपियों ने पप्पू सोनी के साथ बेरहमी से मारपीट की। लाठी-डंडे और लात घूसों से आरोपी दुकानदार को तब तक पीटते रहे, जब तक अचेत नहीं हो गया। दुकानदार के चीखने चिल्लाने पर मारपीट कर फरार हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन पप्पू सोनी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। यहां पर इलाज शुरू होने से पहले ही दुकानदार ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी विराट सिंह, संदीप सिंह, पंकज वैश्य को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी मोनू खान फरार चल रहा है। पुलिस ने फरार आरोपी मोनू खान पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।