scriptदवाइयां व जलपान की खुली रहेंगी दुकानें, रात 8 बजे बंद होंगा बाजार, नहीं निकलेंगे चल-समारोह | Shops will be open for medicines and refreshments, markets will be clo | Patrika News

दवाइयां व जलपान की खुली रहेंगी दुकानें, रात 8 बजे बंद होंगा बाजार, नहीं निकलेंगे चल-समारोह

locationशाहडोलPublished: Sep 24, 2020 12:57:08 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

दुर्गा उत्सव प्रबंधन को लेकर आपदा प्रबंधन समिति की हुई बैठक

दवाइयां व जलपान की खुली रहेंगी दुकानें, रात 8 बजे बंद होंगा बाजार, नहीं निकलेंगे चल-समारोह

दवाइयां व जलपान की खुली रहेंगी दुकानें, रात 8 बजे बंद होंगा बाजार, नहीं निकलेंगे चल-समारोह

शहडोल. दुर्गा पूजा की मूर्ति अब छह फीट से ज्यादा नहीं होगी। साथ ही 10 फीट लम्बा एवं 10 फीट चौड़ा पंडाल ही लगाया जाएगा एवं गरबा, डीजे आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उक्त बात कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में दुर्गा उत्सव प्रबंधन के संबंध में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कही। कलेक्टर ने कहा कि 10 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ एकत्रित न हो। जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद भी 100 से ज्यादा लोग एकत्रित न हो तथा रात्रि 8 बजे के बाद दवाईयों एवं जलपान की दुकान को छोड़कर कोई दुकान न खोली जाए। कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन के बिन्दू तय कर लिए जाए। साथ ही चलित मोबाइल यूनिट प्रतिबंध संग्रहण रथ बनाएं एवं मूर्ति विर्सजन स्थापना स्थान से सीधे विसर्जन स्थान तक ले जाने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए लिफ्टर ट्रॉली का प्रयोग किया जायें। बडी मूर्तियों के लिए साफ-सुथरी, सेनेटाइज कराकर 407 वाहन का प्रयोग किया जायें। विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं सुरक्षा बेहतर इंतजाम किए जायें। बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा,सीएमएचओ डॉ राजेश पांडे, एसडीएम सोहागपुर धर्मेद्र मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, प्लाटून कमांडर कोमल सिंह, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, सूर्यकांत मिश्रा, संतोष लोहानी आदि शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो