scriptबाजार में सैनिटाइजर की किल्लत, डॉक्टर ने घर में तैयार कर लोगों को बांट रहे नि:शुल्क | Shortage of sanitizer in the market, doctor prepared at home and distr | Patrika News

बाजार में सैनिटाइजर की किल्लत, डॉक्टर ने घर में तैयार कर लोगों को बांट रहे नि:शुल्क

locationशाहडोलPublished: Mar 23, 2020 08:54:23 pm

Submitted by:

ajay gupta

बाजार में सैनिटाइजर की किल्लत, डॉक्टर ने घर में तैयार कर लोगों को बांट रहे नि:शुल्क

Shortage of sanitizer in the market, doctor prepared at home and distr

बाजार में सैनिटाइजर की किल्लत, डॉक्टर ने घर में तैयार कर लोगों को बांट रहे नि:शुल्क

शहडोल। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है। इसके लिए जय हो टीम घर पर ही कुछ जरूरी चीजों से हैंड सैनिटाइजर बनाने की विधि बताई है। इन सभी ने कुछ ही मिनटों में 1 लीटर हैंड सैनिटाइजर तैयार किया एवं उसकी विधि बहुत ही सरल शब्दों में बताकर लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि हैंड सेनीटाइजर बनाने के लिए एल्कोहलिक हैंड रब अथवा स्पिरिट,हाइड्रोजन पराक्साइड, ग्लिसरीन अथवा एलोवेरा जेल, डिस्टल वाटर को कैसे सही मात्रा में मिलाकर हैंड सैनिटाइजर तैयार किया जा सकता है। साथ ही इसमें पसंदीदा खुशबू वाला एसेंशियल तेल मिलाकर उसको मनचाहा खुशबू वाला बनाया जा सकता है। यह सभी वस्तुएं किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है और यह मार्केट में बने बनाए हैंड सेनीटाइजर से तीन से चार गुना सस्ता भी पड़ता है। इसमें से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार हथगेल, डॉक्टर अविनाश चतुर्वेदी, बीपीएम पाली जियाउद्दीन, स्पोट्र्स इंस्ट्रक्टर प्रमोद, लैब टेक्नीशियन रवि साहू एवं फार्मेसी से संबंधित राहुल सचदेव जी शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो