शाहडोल

रेलवे के तत्काल प्रभाव से चालू हो गई शटल ट्रेन

अंबिकापुर-जबलपुर का भी संचालन शुरू

शाहडोलAug 23, 2019 / 08:54 pm

brijesh sirmour

प्रतीकात्मक फोटो

शहडोल. रेल यात्रियों की मांग एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन द्वारा अगस्त माह में रद्द की गयी कटनी मुरवाडा-चिरमिरी पैसेंजर एवं चिरमिरी-कटनी पैसेंजर को तत्काल चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके परिणति में शुक्रवार को कटनी मुड़वारा से चिरमिरी जाने वाली शटल टे्रन को तत्काल प्रभाव से चालू कर दिया गया और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर कटनी-मुड़वारा से चिरमिरी के लिए रवाना हो गई। इसी प्रकार शनिवार को चिरमिरी से कटनी-मुड़वारा जाने वाली शटल ट्रेन भी अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी। इसी प्रकार रेल प्रशासन द्वारा रद्द की गयी जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया। जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को 24 अगस्त से तथा अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को 25 अगस्त से चलाया जाएगा।यह दोनों गाडिय़ां उपरोक्त तिथि से अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेगी।गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शनों में कार्य 01 से 31 अगस्त तक संरक्षा से संबंधित आवश्यक रख रखाव की वजह से कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहने की घोषणा की गयी थी, जिसमें चिरमिरी-कटनी मुड़वारा-चिरमिरी शटल टे्रन भी शामिल थी।

Home / Shahdol / रेलवे के तत्काल प्रभाव से चालू हो गई शटल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.