scriptSimultaneously raided three junk bases, recovered cut parts of vehicle | एक साथ तीन कबाड़ ठिकानों पर छापा, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गाडिय़ों के कटे पार्टस बरामद, कबाड़ में खप रहा था चोरी का सामना | Patrika News

एक साथ तीन कबाड़ ठिकानों पर छापा, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गाडिय़ों के कटे पार्टस बरामद, कबाड़ में खप रहा था चोरी का सामना

locationशाहडोलPublished: Nov 20, 2022 12:34:06 pm

Submitted by:

shubham singh

टीआई को नही थी भनक,एसपी की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई

एक साथ तीन कबाड़ ठिकानों पर छापा, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गाडिय़ों के कटे पार्टस बरामद, कबाड़ में खप रहा था चोरी का सामना
एक साथ तीन कबाड़ ठिकानों पर छापा, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गाडिय़ों के कटे पार्टस बरामद, कबाड़ में खप रहा था चोरी का सामना

शहडोल. कबाड़ के ठिकानोंं पर लगातार कार्रवाई होने के बाद भी अवैध कबाड़ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की शाम एसपी की स्पेशल टीम ने कोतवाली, सोहागपुर व बुढार थाना क्षेत्र के कबाड़ ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गाडिय़ों के कटे हुए पार्टस व ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किया है। शनिवार को एसपी ने चार सदस्यों की तीन अलग-अलग टीम गठित कर कबाड़ के ठिकानों पर रेड कार्रवाई के लिए भेजा। जिसकी भनक संबधित थाना को भी नही लगी। टीम ने बुढ़ार में बड्डे जैन के ठिकाने से ऑक्सीजन के बड़े सिलेंडर के साथ ही गाडिय़ों के कटे हुए पार्टस के साथ भारी मात्रा में चोरी का कबाड़ जब्त किया है। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड स्थित अनीश कबाड़ी के ठीहे से पुलिस को कई छोटी बड़ी गाडिय़ों के कटे पार्टस व जीओ फाइवर के उकरण, विद्युत तार के अलावा भारी मात्रा में कबाड़ जब्त किया है जिसके दस्तावेज कबाड़ी के पास उपलब्ध नहीं थे। सोहागपुर में मुन्ना सोनी के ठिकाने पर पुलिस की चार सदस्यी टीम पहुंची जहां गाडिय़ों के पार्टस व अन्य कबाड़ जब्त किए गए। एसपी की स्पेशल टीम शाम को तीनों ठिकानों पर एक साथ दबिश दी जिसके बाद कबाड़ कारोबारियों में हडकंप मच गया।
चोरी के कबाड़ खपा रहे करोबारी
5 नवंबर को एसपी की स्पेशल टीम ने सोहागपुर में रहीम कबाड़ी व मुन्ना सोनी के ठिकानों पर दबिश देकर ट्रैक्टर के पहिए के साथ गाड़ी के इंजन व चेचिस के अलावा भारी मात्रा में चोरी का कबाड़ जब्त किया था। 15 दिन बाद पुलिस ने दोबारा मुन्ना सोनी के ठिकाने पर दबिश देकर चोरी का कबाड़ जब्त किया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि करोबरियों पर पुलिस का भय नहीं है। बेखौफ कारोबारी चोरी का कबाड़ व गाडिय़ों के पार्टस कंटिंग कर अन्य बड़े शहरों में खपा रहे हैं।
इनका कहना है
कबाड़ के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर कबाड़ जब्त किया गया है। कबाड़ के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने पर जब्त किया गया है। कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है।
कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.