script

रद्द ट्रेनों की वजह से घर वापिसी के लिए बहनें फिर हुई परेशान

locationशाहडोलPublished: Aug 17, 2019 09:10:12 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

नहीं आई शटल, अंबिकापुर-जबलपुर व अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन

Sisters again upset due to canceled trains to return home

Sisters again upset due to canceled trains to return home

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन मेंं शनिवार को भी ट्रेनों के रद्द होने की वजह से बहनों को अपने घर वापिसी के लिए काफी परेशान होना पड़ा। शनिवार को एक बार फिर चिरमिरी-कटनी मुडवारा शटल और अंबिकापुर-जबलपुर और अंबिकापुर-शहडोल टे्रन नहीं आई। जबकि बिलासपुर-कटनी मेमू और चिरमिरी-चंदिया ट्रेन को शहडोल में ही रोका गया। जिससे सुबह से लेकर शाम तक कटनी की ओर जाने वाली कोई ट्रेन नहीं थी। नतीजतन बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई और बहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दिन तीन ट्रेनें भी काफी देरी से आई। देरी से आने वाली ट्रेनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, बरौनी-गोंदिया एक्सपे्रस दो घंटे व इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे बिलंब से पहुंचीं। शनिवार को एक बार फिर चिरमिरी-कटनी मुडवारा शटल और अंबिकापुर-जबलपुर और अंबिकापुर-शहडोल टे्रन नहीं आई। जबकि बिलासपुर-कटनी मेमू और चिरमिरी-चंदिया ट्रेन को शहडोल में ही रोका गया।

ट्रेंडिंग वीडियो