शहडोल में ऑनलाइन सट्टा कारोबार का बढ़ा नेटवर्क
पिछले वर्ष पुलिस ने की थी कई बड़ी कार्रवाई, फिर भी कईयो तक नहीं पहुंच पाई थी पुलिस
40 लाख से ज्यादा के सट्टा कारोबार का किया था खुलासा
शाहडोल
Published: April 26, 2022 12:05:37 pm
शहडोल. आईपीएल सीजन शुरु होने के साथ ही शहर के सटोरिए एक बार फिर से सक्रिय हो गए है। हालांकि इस बार पुलिस की सख्ती और सक्रियता को देखते हुए इन्होने जिला मुख्यालय से बाहर रहकर अपनी फील्डिंग जमाई है। जिसमें युवाओं को वह अपना शिकार बना रहे हैं। यह सटोरिये पूरी तरह से हाईटेक हैं। जिनके द्वारा बाहर बैठकर पूरे आईपीएल सट्टे का संचालन किया जा रहा है। इस पूरे कारोबार में लगभग 200 से अधिक युवा सटोरियों के नेटवर्क में है। सटोरियों ने अपना ठिकाना तो बदल दिया है लेकिन इनका नेटवर्क पूराने ठीहों से ही चल रहा है। पृूरा कारोबार हाईटेक होने की वजह से किसी एक स्थान से इसका संचालन न होकर ठिकाने बदल-बदल कर इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। जानकारों की माने तो आईपीएल की हर एक गेंद पर दाव लगाए जा रहे हैं। पुलिस भी अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन ऑनलाइन कारोबार होने की वजह से इन तक पहुंच पाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
दुबई में बैठ कई राज्यों में बनाया नेटवर्क
जानकारों की माने तो शहडोल का रहने वाले एक व्यक्ति ने दुबई में डेरा जमाए हुए हैंं। जहां से उसने बड़े स्तर पर नेटवर्क फैला रखा है। दुबई में बैठे इस कारोबारी की जड़ें मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ के कई जिलो तक फैली हुई हैं। शहडोल का होने की वजह से पूर्व से ही इसका अच्छा खासा नेटवर्क रहा है। अब इस कारोबार से जुडऩे की वजह से इसने पुराने कारोबारियों से अपनी पैठ बना ली है। जिनके माध्यम से यह कारोबार जिले के युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। इन्ही की मदद से दुबई में बैठकर यह कारोबार सट्टे का पूरा कारोबार चला रहा है। जिस तक पुलिस अभी भी नहीं पहुंच पाई है। इसके नेटवर्क तक पहुंचना फिलहाल पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है।
क्रिकेट के जुनून का फायदा उठा रहे कारोबारी
क्रिकेट के प्रति प्रेम और जुनून का फायदा जिले के सटोरिए बखूबी उठा रहे हैं। युवाओं के क्रिकेट के प्रति रुझान को देखते हुए सटोरिए इन्हे अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं। अपने गुर्गो की मदद से युवाओं को प्रलोभन देकर अपने नेटवर्क से जोड़ते हैं और इन्ही की मदद से अपने पूरे कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। इस कारोबार में पूराने सटोरियो ने फिर से अपनी पैठ बना ली है।
नेटवर्क नहीं तलाश पा रही पुलिस
पिछले वर्ष बड़े स्तर पर हुई कार्रवाई के बाद इस वर्ष सटोरियो ने भी अपने ठीहे बदल लिए हैं। इस वर्ष यह कारोबारी बाहर बैठकर अपने कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। सटोरियों का कोई स्थाई ठिकाना न होने की वजह से पुलिस इनके नेटवर्क तक नहीं पहुंच पा रही है। इधर कारोबारी युवाओं को आईपीएल सट्टे की भट्टी में झोंक रहे हैं।
पुलिस ने तोड़ा था नेटवर्क
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में पुलिस ने सटोरियों का नेटवर्क तोडऩे में एक हद तक सफलता पाई थी। पिछले वर्ष शहर के साथ ही जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टे का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने लगभग 40 लाख के सट्टे के कारोबार का खुलासा किया था। जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 लाख का सबसे बड़ा आईपीएल सट्टा पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद 8.50 लाख और 3 लाख 50 हजार के सट्टा कारोबार का पुलिस ने खुलासा था। उक्त मामलों में डीएसपी सोनाली गुप्ता ने कोतवाली थानान्तर्गत घरौला मोहल्ला से 26 सितम्बर को लगभग 3 लाख 50 हजार का सट्टा पकड़ा था। वहीं बुढ़ार थाना क्षेत्र से भी लगभग 2.50 से 3 लाख के सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया था।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें