scriptSmack business going on in this district of the state, SP's special te | प्रदेश के इस जिले में चल रहा स्मैक का कारोबार, एसपी की स्पेशल टीम ने दी दबिश, चकमा देकर भागी महिला | Patrika News

प्रदेश के इस जिले में चल रहा स्मैक का कारोबार, एसपी की स्पेशल टीम ने दी दबिश, चकमा देकर भागी महिला

locationशाहडोलPublished: Aug 27, 2023 12:58:20 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

पुलिस ने छतवई व निपनिया से पकड़ा 3 लाख 80 हजार का स्मैक, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश के इस जिले में चल रहा स्मैक का कारोबार, एसपी की स्पेशल टीम ने दी दबिश, चकमा देकर भागी महिला
प्रदेश के इस जिले में चल रहा स्मैक का कारोबार, एसपी की स्पेशल टीम ने दी दबिश, चकमा देकर भागी महिला

शहडोल. मुख्यालय से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। पुलिस छोटी कार्रवाई कर कोरम पूर्ति कर रही है। जबकि बड़े कारोबारी इस काम को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। सोहागपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 3 लाख 80 हजार रुपए की स्मैक की पुडिय़ा बरामद की है। जिसे आरोपी बेचने के फिराक में थे। सोहागपुर पुलिस को जानकारी मिली कि छतवई में कुछ लोग स्मैक बेचने के फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने बताए स्थान पर दबिश दी तो दो महिला व एक पुरुष खड़े मिले। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान एक महिला रोशनी बानो भागने में सफल रही। पकड़ ेगए आरोपी सचिन सोनी निवासी बिजौरी व नसरीन बानो के कब्जे से पुलिस ने 40 नग कागज की पुडिय़ा से 1.80 ग्राम स्मैक बरामद किया। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। इस प्रकार थाना क्षेत्र के निपनिया में पुलिस ने मंसूर खान पिता मुस्ताक निवासी निपनिया व सौरभ खान पिता रईस खान निवासी घोघर रीवा के कब्जे से 38 पुडियों से 1.70 ग्राम स्मैक कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए बरामद किया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार महिला की तलाश जारी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.