शाहडोल

…तो इसलिए बिगड़ रही है यातायात व्यवस्था

पढि़ए पूरी खबर…

शाहडोलJan 23, 2018 / 12:45 pm

Shahdol online

शहडोल. शहर का ट्रैफिक सुधारने यातायात पुलिस, राजस्व, विद्युत विभाग, आरटीओ, नगर पालिका, की जिम्मेदारी है। ये सभी अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। व्यवस्था सुधारने सौंपे गए दायित्वों पर विभाग गंभीर नहीं हैं। इसी वजह से यातायात व्यवस्था ध्वस्त है।
28 दिसंबर को कलेक्टर ने यातायात समिति की बैठक ली थी। जिसमें निर्णय लिए गए थे कि, शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को रोका जाए। ट्रंासपोर्ट नगर के लिए तहसीलदार जमीन चिह्नित करें, ट्रंासफार्मर फुटपाथ या सड़क के बीच लगे हैं, वहां विद्युत विभाग जिम्मेदारी निभाए। आरटीओ भी योगदान दें। जरूरी गलियों को वनवे किया जाए। पार्किंग, स्टैंड की समस्याओं पर निर्णय लिए गए थे। संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक कोई पहल विभागों द्वारा नहीं की गई है।
यह भी बिगाड़ रहे ट्रैफिक व्यवस्था
सब्जी मंडी में दुकानें आवंटित होने के बाद भी सड़क पर लगा रहे दुकानें
विभिन्न कार्यालयों की अपनी पार्किंग नहीं
एलआईसी कार्यालय के भवन मालिक पर कार्रवाई का निर्णय हुआ
वाहन शो रुम संचालकों का फुटपाथ पर कब्जा
फुटपाथ पर छोटे व्यापारियों की दुकानें
यातायात समिति की बैठक में लिए गए निर्णय
शहर में प्रवेश न करें भारी वाहन, जगह-जगह लगाएं सूचना बोर्ड
ट्रांसपोर्ट नगर बनाने 50 एकड़ जमीन चिंहित करे
रामाबाई तिराहा से बाणगंगा तिराहा बने नो पार्किंग जोन
बस स्टैंड के पार्क की रिडिजाइनिंग की जाए
शहर के सिगनल युक्त चौराहा पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाए
बुढ़ार चौराहे पर पांच रास्ते होने पर वहां इंजीनियर रिडाजाईन करे
सिगनल सहित ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाए
सड़क पर लगने वाली दुकानों को हॉकर्स जोन मे लगाया जाए
नपा व राजस्व अमला टीम बनाकर अतिक्रमण की कार्रवाई करे
फुटपाथ पर मौजूद ट्रांसफार्मरों को स्थानांतरित किया जाए
नटराज मार्केट से शिवम चौक शाम ५ से १० बजे तक वनवे हो
एमएलबी स्कूल के सामने पार्किंग बने
न्यू बस स्टैंड के पास स्पीड ब्रेकर बने
शहर में ऑटो पार्किंग बनाया जाए
ट्रैफिक पटरी पर लाने इनकी जिम्मेदारी
पुलिस से यातायात विभाग
नगर पालिका
राजस्व विभाग
विद्युत विभाग
आरटीओ विभाग
छोटे-बड़े व्यापारी
टैक्सी, वाहन चालक

इनका कहना है
कलेक्टर नरेश पाल के मुताबिक यातायात समिति में हुए निर्णय हुए थे उनका पालन कराया जाएगा। सभी विभागों को शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

Home / Shahdol / …तो इसलिए बिगड़ रही है यातायात व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.