scriptप्रभारी सहायक यंत्री निलंबित, हैण्डपम्प खनन एवं स्थापना में गंभीर अनियमितता उजागर | SP Dwivedi, Assistant Engineer in charge, suspended | Patrika News

प्रभारी सहायक यंत्री निलंबित, हैण्डपम्प खनन एवं स्थापना में गंभीर अनियमितता उजागर

locationशाहडोलPublished: Oct 12, 2019 07:33:44 pm

Submitted by:

shubham singh

तीन अधिकारियों के खिलाफ जांच का आदेश

SP Dwivedi, Assistant Engineer in charge, suspended

प्रभारी सहायक यंत्री एसपी द्विवेदी निलंबित, हैण्डपम्प खनन एवं स्थापना में गंभीर अनियमितता उजागर

शहडोल। कमिश्नर आरबी प्रजापति ने उपयंत्री एवं प्रभारी सहायक यंत्री एसपी द्विवेदी लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी कोतमा अनूपपुर को हैण्ड पम्प खनन एवं स्थापना के कार्य में अनियमितता का दोषी पाए जाने पर निलबिंत कर दिया है। जनपद पंचायत अनूपपुर में परफारमेन्स ग्राण्ट मद योजनांतर्गत वर्ष 2017-18 में प्राप्त राशि के विरुद्ध 18 ग्राम पंचायतों में 40 नल कूप खनन एवं हैण्डपम्प स्थापना के कार्य के संबंध में अनियमितता पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी शहडोल की अध्यक्षता में एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंात्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर एवं उपयंत्री ग्रामीण यंात्रिकी सेवा उप संभाग अनूपपुर की तीन सदस्यीय समिति से जांच कराने पर 29 लाख 1 हजार 613 रुपए की आर्थिक अनियमितता पाई गई।इस मामले में कमिश्नर ने निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी खण्ड उमरिया नियत किया गया है।


तीन अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश
कमिश्नर आरबी प्रजापति ने तीन अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी करते हुए उन्हें आरोप पत्र जारी किया है। कमिनर ने सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला उमरिया दिव्या गुप्ता तत्कालीन महिला और बाल विकास अधिकारी उमरिया जेपी सोनी तथा उमरिया में पदस्थ परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुरेन्द्र सदाफल को आरोप पत्र जारी किया है। कमिश्नर ने 15 दिवस के अनदर अपने बचाव में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होने कहा है कि समयावधि में जवाब नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि तीनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत गलत तरीके से चयन किया था, जिससे शासन को आॢथक नुकसान हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो