शाहडोल

बैंक मैनेजर, व्यापारी, व डॉक्टर के बाद बढ़ा खतरा, सीधे संपर्क में रहे 150 से ज्यादा लोग

कोरोना मरीजों के सीधे संपर्क में आए 128 लोगों से बढ़ा खतरा

शाहडोलJul 15, 2020 / 10:12 pm

amaresh singh

शहडोल में स्किन डॉक्टर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप

शहडोल। शहर में स्किन से जुड़े डॉक्टर, व्यापारी, बैंक अधिकारी के बाद घर में काम करने वाली महिला और होटल मालिक में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद सामुदायिक स्तर पर खतरा बढ़ गया है। हाल ही में शहर में 6 मरीज मिले हैं। इसके अलावा घर में काम करने वाली एक महिला भी पॉजिटिव मिल चुकी है। इनका संपर्क शहर के अधिकांश घर और लोगों के साथ रहा है। शहर में स्किन डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया है। डॉक्टर का मेडिकल कॉलेज ओपीडी से लेकर जिला अस्पताल में लगातार संपर्क था। सराफा व्यापारी का भी लगातार लोगों के साथ संपर्क रहा है। बैंक मैनेजर कई लोगों के संपर्क में रहे हैं। शहर में कोरोना का संक्रमण होटल से लेकर अस्पताल और बैंक तक पहुंच चुका है। शहर में जहां पर कोरोना मरीज मिले हैं, उस जगह को प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया में तब्दील कर दिया है।


हाल ही में मिले 11 मरीजों का 128 लोगों से सीधा संपर्क
शहर में सामुदायिक स्तर तक कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। शहर में अब तक 11 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। कोरोना के जो मरीज मिल रहे हैं, उनसे अन्य लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमित होने वाले मरीजों में परिवार के लोगों के साथ संपर्क में आने वाले अन्य लोग भी शामिल हैं। शहर में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंगलवार को 6 मरीजों के मिलने के बाद हुआ है। सभी 6 मरीजों का प्रथम संपर्क 97 लोगों तक हैं। इसके अलावा जिले में मंगलवार को कुल 11 कोरोना मरीज मिले हैं, इन सभी का प्रथम संपर्क कुल 128 लोगों तक है। स्वास्थ्य विभाग प्रथम संपर्क वाले लोगों को चिन्हित करने का बाद उनका सैंपल ले रहा है।


20 लोग आइसोलेट, अब तक 47 मरीज
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संपर्क खंगालने के साथ 20 लोगों को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट करा दिया है। जिले में अब तक कुल 47 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इसमें 23 कोरोना के मरीज इलाज होने के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।


पुराने संक्रमित से ज्यादा खतरा
पुराने कोरोना पॉजिटिव से इस तरह शहर में बढ़ रहा खतरा
मरीज – 1
शहर में शंकर टाकिज निवासी एक सराफा व्यवसायी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संपर्क में आने पर पिता और पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद युवक के दुकान पर आने वाला रसमोहनी का एक युवक भी कोरोना संक्रमित हो गया। साथ ही घर में काम करने वाली महिला भी कोरोना संक्रमित हो गई है। सराफा व्यवसायी जिले में व्यापारियों से भी मिला है। ऐसे में कोरोना संक्रमण बढऩे का खतरा बन गया है।
मरीज – 2
शहर के एक बैंक मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाला रिश्तेदार मेडिकल कॉलेज का एक स्किन डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का भी कई लोगों से संपर्क रहा है। वे ओपीडी से लेकर मेडिकल कॉलेज और क्लीनिक में भी लोगों के संपर्क में रहे हैं। इनके संपर्क में रहे लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
मरीज – 3
कृष्णा कॉलोनी निवासी शहर के एक और बैंक मैनेजर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन तक कोरोना संक्रमण कैसे पहुंचा अभी सोर्स का पता नहीं चल सका है। इनका भी कॉलोनी के अलावा बाहर और बैंक में कई लोगों के साथ लगातार संपर्क रहा है।
मरीज – 4
बुढार रोड वार्ड नंबर 19 निवासी एक होटल के मालिक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होटल मालिक दिल्ली जाने के बाद वापस आए थे। इनके कोरोना संक्रमण मिलने के बाद होटल में आने-जाने वाले और होटल स्टाफ में भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है। होटल स्टाफ को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
मरीज – 5
घर में काम करने वाली महिला भी शहर में कोरोना पॉजिटिव मिली है। ये कई घरों में जाकर काम कर रही थी। विभाग ने इस सबकी डिटेल्स खंगाली है। इससे भी शहर में कोरोना का खतरा बढ़ गया है।


पुष्पराजगढ़ के 3 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, बेनीबारी, हर्राटोला व कोहका बना कंटेनमेंट जोन
अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की तादाद अब दिनों दिन बढऩे लगी है। अभी तक जिले में मिले 32 कोरोना पॉजिटिव केस के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल से 15 जुलाई की सुबह मिले 42 जांच रिपोर्ट में पुष्पराजगढ़ के तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना की पुष्टि के उपरांत तीनों ही तीनो व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में शिफ्ट किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि तीनों ही व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं उनमें कोई भी लक्षण नहीं है। जिले में वर्तमान में 5 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस है। वहीं 35 केस में 29 व्यक्ति पूर्व में स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि तीनों व्यक्तियों से एक 37 वर्षीय अधेड़ है जो महाराष्ट्र से 2 जुलाई को पुष्पराजगढ़ आया था, जबकि 22 वर्षीय युवक 11 जुलाई को रायपुर से एवं 60 वर्षीय वृद्ध 11 जुलाई को महाराष्ट्र से अनूपपुर आया था। ट्रैवल हिस्ट्री के आधार सम्बन्धितों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्राथमिक सम्पर्क में तीनों ही व्यक्तियों के परिजनों सहित अन्य 124 लोगों का सैम्पल लिया गया है। वहीं पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेनीबारी, हर्राटोला एवं कोहका की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


नौरोजाबाद के देवगवां में दो कोरोना पॉजिटिव
उमरिया. नौरोजाबाद के देवगवां में दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि दोनो युवक बाहर से आए थे। नोरोजाबाद स्थित देवगवां निवासी दोनो पॉजिटिव मरीज सगे भाई बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य अमले द्वारा दोनों मरीजों को मुख्यालय स्थित कोविड केअर सेंटर लाया गया हैं। इनमें से एक भाई गत् 20 मई को दूसरे प्रदेश से आया था जबकि दूसरा भाई 22 जून को ग्रह ग्राम आया है।

Home / Shahdol / बैंक मैनेजर, व्यापारी, व डॉक्टर के बाद बढ़ा खतरा, सीधे संपर्क में रहे 150 से ज्यादा लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.