शाहडोल

मंदिर का दान पात्र चुराया

जिले के नावां शहर में जयपुर रोड स्थित भीवड़ा नाडा बालाजी मंदिर परिसर में रविवार शाम एक नाबालिग ने दान पात्र चुरा लिया।

शाहडोलFeb 14, 2017 / 12:28 am

​babulal tak

चोर को मुख्य द्वार एवं अन्य स्थान पर लगे कैमरों की जानकारी होने के कारण उसने मंदिर के मुख्य द्वार से आने के स्थान पर मंदिर के बगीचे की ओर से प्रवेश किया। मंदिर के पीछे की ओर बने महाराज के मंदिर से दान पात्र चुराकर पास के खेत में फेंक दिया। चोरी के बाद मंदिर से उसी रास्ते से बाहर निकल गया। चोर को महाराज के मंदिर के पीछे लगे हुए कैमरे की जानकारी नहीं होने के चलते उसका फोटो कैमरे में कैद हो गया। जानकारी के अनुसार नाबालिग ने शाम पांच बजे ही दानपात्र चुरा लिया।

मंदिर में चौथी बार चोरी
भींवड़ा नाडा मंदिर परिसर में चार बार चोरी हो चुकी है। यहां कैमरे लगने के बाद यह तीसरी चोरी है। इसके बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई। पहली बार चोरी होने के बाद मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर के चारों ओर कैमरे लगवा दिए। लेकिन यहां कैमरे लगाने के बाद भी चोरियां नहीं रुक रही है। चोर पकड़ में नहीं आने के कारण समिति सदस्यों ने इस बार पुलिस को सूचना नहीं दी।

यहां हुई चोरियां
तीन माह में शहर में एक दर्जन से भी अधिक चोरी की वारदातों में से एक भी मामले में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। पुराने बस स्टेण्ड पर दो दुकानों के ताले टूटे तथा नकदी चोरी हुई। शहर के बालिका विद्यालय चौराहे पर एक ज्यूस की दुकान पर पीछे का शटर तोडक़र चोरी हुई। दुकान के ताले तीन नाबालिगों ने तोड़े इसकी जानकारी तो कै मरों से पुलिस को हो गई लेकिन चोर नहीं पकड़े गए। सांभर चौराहे में गत माह दो दुकानों को ताले तोडक़र नकदी चोरी में पास ही की दुकान के कैमरे में चेहरा साफ नहीं दिखने से पुलिस चोर को पकड़ नहीं सकी। मुख्य बाजार में माहेश्वरी भवन के पास तीन दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात तथा पांच दिन पहले रामलक्ष्मण कॉलोनी स्थित अमित चौधरी के निवास स्थान पर बन्द मकान से तीन चार हजार रुपए चुराने के मामले में भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।

Home / Shahdol / मंदिर का दान पात्र चुराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.