scriptरोको टोको अभियान होगा प्रभावी, चेक पोस्ट में होगी सघन जांच | Stop Toko campaign will be effective, check post will be intensively i | Patrika News

रोको टोको अभियान होगा प्रभावी, चेक पोस्ट में होगी सघन जांच

locationशाहडोलPublished: Dec 01, 2021 09:22:16 pm

Submitted by:

shubham singh

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

रोको टोको अभियान होगा प्रभावी, चेक पोस्ट में होगी सघन जांच

रोको टोको अभियान होगा प्रभावी, चेक पोस्ट में होगी सघन जांच


शहडोल . कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक मे निर्णय लिया गया कि पूर्व की भॉति रोको टोको अभियान को गति प्रदान की जाए, चेक पोस्ट में सघन जांच कर लोगों को कोविड के दोनों टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए साथ ही आवागमन करने वालों को मास्क का उपयोग, सेनेटाइजरए सोशल डिस्टेंसिंग आदि की सलाह दी जाए एवं भीड-भाड़ वाले स्थानों पर न जाए इसकी समझाइश दी जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय बस स्टेण्ड में यात्रियों की सघन जांच की जाए इसके लिए जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जाए साथ ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाए। यात्री बसों में क्षमता से Óयादा यात्री न जाए, यात्रियों, बस चालक एवं परिचालक के कोविड वैक्सीनेशन के सार्टिफिकेट की जांच किये जाए साथ ही बस स्टैण्ड में माइक द्वारा इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए व आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रेल्वे स्टेशन में आने एवं जाने यात्रियों की कोरोना जांच की जाए। बैठक में लिये गए निर्णय के अनुसार नगरपालिका के कचरा गाडिय़ों में लोगों को टीका लगाने एवं कोविड अनुकूल व्यवहार करने के लिए संदेश प्रसारित किया जाए, नगर पालिका क्षेत्र में प्रचार रथ द्वारा सभी वार्डों में कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन से बचाव के संबंध में पूर्व सावधानियों के बारे में संदेश दिया जाए साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानदारों को प्रतिष्ठानों में मास्क का उपयोग एवं सेनेटाइजर रखने के संदेश के साथ-साथ यह भी समझाया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के सामने गोले भी बनवाए जाए। बैठक में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ मिलिंद शिलारकर, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह, वन मंडलाधिकारी गौरव चौधरी, सीएमएचओ डॉ एमएस सागर, जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष भदौरिया, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राजेश पांडेय, नगर पालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह मीनू, राजेश्वर उदानिया, अमिता चपरा, चंद्रेश द्विवेदी, पदम खेमका, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं अधिकारी कलेक्ट्रेट के स्थानीय एनआईसी कक्ष में उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो