18 से अधिक उम्र के लोगों को प्राइवेट अस्पताल में लगने हैं बूस्टर डोज
शाहडोल
Published: May 12, 2022 01:26:00 pm
शहडोल. निजी चिकित्सालयों में प्रिकॉशन डोज लगने थे। जिसके लिए निजी चिकित्सालयों को आवेदन करना था। आदेश जारी होने के लगभग एक माह बाद भी किसी भी निजी चिकित्सालय ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ये सभी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज में आगे बढ़कर व्यवस्थाएं बनाई थी लेकिन अब कोरोना का सुरक्षा कवच तैयार करने में परहेज कर रहे हैं। आगामी दिनों में विशेषज्ञों ने कोविड की चौथी लहर को लेकर भी सचेत किया है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से बूस्टर डोज लगवाया जाना आवश्यक है। बहरहाल इस दिशा में निजी चिकित्सालयों द्वारा कोई कदम न उठाए जाने की वजह से 18 प्लस को बूस्टर डोज नहीं लग पा रहे हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निजी चिकित्सालय प्रबंधन की बैठक बुलाई थी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज के लिए निजी अस्पताल प्रबंधन को प्रेरित किया था। जिसके बाद सिर्फ एक अस्पताल ने आवेदन किया था लेकिन प्रक्रिया अधूरी है।
अभी तक नहीं आए एक भी आवेदन
निजी चिकित्सालयों में प्रिकॉशन डोज लगने हैं। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के संबंध में निजी चिकित्सालय प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत भी करा दिया गया था। इसके बाद भी अभी तक निजी चिकित्सालय प्रबंधन ने अभी तक दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है। अभी तक प्रिकॉशन डोज के लिए किसी भी चिकित्सालय ने स्वास्थ्य विभाग के पास एक भी आवेदन नहीं दिए गए हैं।
250 रुपए प्रति डोज करना होगा जमा
जानकारी के अनुसार निजी चिकित्सालयों से प्रिकॉशन डोज लगना हैं। जिसके लिए निजी चिकित्सालयों को स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी। इसके लिए निजी चिकित्सालय प्रबंधन को 250 रुपए प्रति डोज के हिसाब से राशि जमा कराना होगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित को वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। जिसे निजी चिकित्सालय प्रबंधन वैक्सीन के साथ 150 रुपए सर्विस चार्ज व जीएसटी जोड़कर बूस्टर डोज लगाने के एवज में लगभग 435 रुपए जमा कराकर 18 प्लस का बूस्टर डोज लगा सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए थे आदेश
स्वास्थ्य विभाग ने लगभग एक माह पूर्व आदेश जारी किए गए थे। जिसमें निर्देश दिए गए थे कि 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच ऐसे लोगों को प्रिकॉशन डोल लगना है जिन्हें दोनो डोज लगे 39 सप्ताह या 273 दिन हो चुके हैं। ऐसे व्यक्ति यदि चाहते हैं तो वह निजी चिकित्सालयों से बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें