शाहडोल

मिस्ट्री: ब्यायफ्रेंड के साथ पकड़ी गई थी छात्रा, फिर रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

– परिजनों का बयान दर्ज कर रही पुलिस, युवक से भी की पूछताछ- परिजनों से झगडऩे के बाद घर से निकली थी छात्रा, अब तक मामले में पर्दा

शाहडोलNov 13, 2017 / 11:07 pm

shubham singh

student suicide

शहडोल। ब्यायफ्रेंड के साथ पकड़ी गई छात्रा की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने के मामले में अब तक पर्दा नहीं उठ सका है। परिजनों से झगडऩे के बाद घर से गुस्सा होकर निकली छात्रा की लाश कल्याणपुर रेलवे लाइन के किनारे मिली थी। घटना गुरूवार की रात की थी। कोतवाली प्रभारी रामसिंह ने बताया कि गुरूवार की रात को रेलवे लाइन के किनारे छात्रा की लाश मिली थी। छात्रा की मौत टे्रन से टकराने की वजह से हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने लाश को पीएम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया था और शिनाख्त करने में जुट गई थी। इसी दौरान मृतका की पहचान पांडवनगर वार्ड क्रमांक ८ निवासी एक छात्रा के रूप में हुई। प्रभारी रामसिंह ने बताया कि गुरूवार को छात्रा और परिजनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि छात्रा परिजनों से झगड़ते हुए घर से भाग निकली थी। इस दौरान छात्रा ने मां को कहा भी था कि अब वापस घर नहीं आऊंगी। इसके बाद काफी समय तक छात्रा वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने कई जगहों में पतासाजी भी की लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला था। इसी दौरान रात को कल्याणपुर स्थित रेलवे लाइन के नजदीक छात्रा की लाश मिली थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि छात्रा ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी की थी। पुलिस का कहना है कि परिजन पिछले काफी समय से छात्रा को कुछ दोस्तों से दूर रहने की बात कर रहे थे लेकिन छात्रा नहीं मानी थी। इसी को लेकर छात्रा और परिजनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में पुलिसने परिजनों का बयान दर्ज किया है और उधर युवक का भी बयान दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने सिखाया मनचलों से निपटने के गुर
कहीं स्कूल तो कहीं छात्रावास और कॉलेजों में ले रहे क्लास
शहडोल। जिले के अलग अलग स्कूल छात्रावास और कॉलेजों में पुलिस के अधिकारी छात्राओं को मनचलों से निपटने के गुर सिखा रहे हैं। डीएसपी हेड क्वार्टर हेमंत शर्मा ने सोमवार को सिंहपुर स्कूल पहुंचकर छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन के अलावा महिला सशक्तिकरण और विविध जानकारियां दी। थाना धनपुरी के थाना प्रभारी टीआई सतीश द्विवेदी द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी में जाकर कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं की करीब 300 छात्राओं को महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई इस दौरान छात्राओं को सेल्फ डिफेंस महिला संबंधी अपराध तथा रोकथाम के उपाय साइबर क्राइम महिला हेल्पलाइन हंड्रेड डायल महिला अपराधों में पुलिस की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई इस दौरान स्कूल की शिक्षक तथा प्राचार्य उपस्थित रहे। थाना कोतवाली के थाना प्रभारी राम सिंह पटेल एवं एएसआई रामराज पाण्डेय के द्वारा पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी शहडोल में पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत छात्राओं से चर्चा कर महिलाओ के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए शासन की सेवाओं एवं विधिक प्रावधानों तथा सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई तथा किसी प्रकार की मदत के लिए महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090 चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नम्बर 1098 एवं 100 डायल की जानकारी दी गई। खैरहा पुलिस थाना के थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी विशेष अभियान के तहत मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल मे छात्राओ से चर्चा कर शासन की सेवाओ एवं विधिक प्रावधानो और सुरक्षा के उपाए बताए गए।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.