script

छात्र-छात्राओं ने मनाली, कुल्लू और शिमला का किया सैर, पंजाब में स्वर्ण मंन्दिर का भी साक्षात्कार

locationशाहडोलPublished: Mar 25, 2019 08:28:54 pm

सात दिवसीय शैैक्षणिक भ्रमण

 Students conducted Manjhi, Kullu and Shimla tours, also named Golden Temple in Punjab

छात्र-छात्राओं ने मनाली, कुल्लू और शिमला का किया सैर, पंजाब में स्वर्ण मंन्दिर का भी किया साक्षत्कार

शहडो/बुढ़ार .ग्रीन बेल्स स्कूल के छात्र-छात्राओं का एक दल पर्यटन के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस पर्यटक दल में कक्षा 7वीं से 11वीं तक के छात्र-छात्राए शामिल रहेे। सर्वप्रथम पंजाब के बाघा बार्डर में देश भक्ति से परिपूरित मनमोहक दृश्यों का आत्मिक आनंद लिया, तत्पश्चात स्वर्ण मंन्दिर का प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उठाया। इसके बाद क्रमश: मनाली, कुल्लु, शिमला और कुफरी में प्राकृतिक मनमोहक दृश्यों के साथ स्वयं को समायोजित करते हुए वहॉं के एम्यूजमेंट एण्ड एडवेंचर्स पार्क में गेम्स, एडवेंचर्स का अवलोकन किया। हिमाचल प्रदेश के बाद दिल्ली रवाना हुए । दिल्ली में इंडिया गेट के दृश्यों से साक्षात्कार किया, तत्पश्चात अक्षरधाम मन्दिर और भारत के सात आश्चर्यो को सेवेन वंडर्स (सात अजूबे) पार्क में देखा और अनुभव किया। इस सैर सपाटे की सबसे खास बात ये थी कि इस सात दिवसीय भ्रमण के दौरान शिक्षक और शिक्षिकाओं नें पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बच्चों की देखभाल की और उनके संघी साथी बनकर खूब मनोरंजन करवाए। विद्यार्थियों ने जहॉं एक ओर कृतिम परिवेष का लुत्फ उठाया वहीं प्रकृति का सुदरता का भी खूब आनंद लिया । इस शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का बौद्धिक क्षमता का विकास, नए क्षेत्र का अनुभव, प्राकृतिक परिदृश्यों के साथ स्वयं को समायोजित करने की इच्छा और कठिनाइयों का सामना करने कि शक्ति मिलती हैं, यह उनके जीवन के लिए एक नई प्रेरणा का संचार करती है। विद्यालय प्रबंधन से यह आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विद्यालय प्रबंधन ऐसी ही योजनाए बनाए ताकि बच्चों को मनोंशारिरिक रूप से मनोरंजन का लाभ मिलता रहें।

ट्रेंडिंग वीडियो