scriptअचानक रोहनियां पहुंचे प्रमुख सचिव | Suddenly the Rohanians reached the Principal Secretary | Patrika News

अचानक रोहनियां पहुंचे प्रमुख सचिव

locationशाहडोलPublished: Oct 12, 2019 08:31:31 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

प्रभारी सचिव द्वारा स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋ ण वितरित

Suddenly the Rohanians reached the Principal Secretaryअचानक रोहनियां पहुंचे प्रमुख सचिव

Suddenly the Rohanians reached the Principal Secretaryअचानक रोहनियां पहुंचे प्रमुख सचिव,अचानक रोहनियां पहुंचे प्रमुख सचिव,अचानक रोहनियां पहुंचे प्रमुख सचिव,अचानक रोहनियां पहुंचे प्रमुख सचिव,अचानक रोहनियां पहुंचे प्रमुख सचिव

शहडोल. जिले के प्रभारी सचिव एव्ंा प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लद्यु और मध्यम उद्यम विभाग एवं श्रम विभाग अशेक शाह ने स्थानीय मानस भवन में आयोजित स्वरोजगार योजनाओं के ऋ ण वितरण शिविर में डे-राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन योजनांतर्गत 16 हितग्राहियों को 14 लाख 50 हजार रुपए का ऋ ण वितरित किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 56 हितग्राहियों को लगभग 3 करोड़ 34 लाख 45 हजार रूपये का ऋ ण वितरित किया। इस मौके पर कलेक्टर ललित दाहिमा, सीइओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, पंजाब नेशनल बैंक के संजय वर्मा, सेन्ट्रल बैंक के प्रदीप सरल, नपा सीएमओ अजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रोहनिया में निर्माणाधीन गौषाला का किया निरीक्षण
प्रभारी सचिव ने जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम रोहानिया में बनाए जा रहे गौ शाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ग्राम निपनिया के ग्रामीणों से मुलाकात की तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सुलखी बैगा के द्वारा बनाए गए आवास का अवलोकन किया। प्रभारी सचिव ने महिला बैगाओं को दी जा रही एक हजार रुपए की सहायता राशि के बारे में पूछतांछ की तथा उनके खाते में भेजी गई राशि का अवलोकन उनकी पास बुक से किया। उन्होने उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्सन के बारे में भी हितग्राहियों से पूछतंाछ की। उन्होंने बैगा समुदाय द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाद्य यंत्र को बजवाकर उनके पारंम्परिक गीत एवं नृत्य भी सुने।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो