scriptफिर तमतमाने लगे सूर्यदेव, पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार | Suraje, then gloomy, reached the mercury of 44 degrees. | Patrika News

फिर तमतमाने लगे सूर्यदेव, पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार

locationशाहडोलPublished: May 22, 2019 08:46:00 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

दो दिन बाद गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना

Suraje, then gloomy, reached the mercury of 44 degrees.

Suraje, then gloomy, reached the mercury of 44 degrees.

शहडोल. इस सीजन में मई माह में बुधवार को सबसे ज्यादा गरमी रही। जिससे ऐसे लगा कि सूर्यदेव एक बार फिर से तमतमाने लगे हैं। इस दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री को भी पार कर गया और लोग दोपहर से देर रात तक गरमी से बेचैन रहे। कूलर की हवा से ठंडक नदारद रही और लोगों ने एसी पर सुकून की सांस ली। जानकारों का कहना है यह सब नवतपा के पहले का असर है और इससे ही नवतपा का अंदाजा लगाया जा सकता है। बुधवार को सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रहा। साथ ही इस सीजन का सबसे अधिक तापमान भी रहा। जानकारों ने बताया कि मई मध्य के बाद सूर्य की किरणें पृथ्वी पर लंबवत पड़ती हैं। इस वजह से सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं। इस बार मई माह में वातावरण में नमी के कारण कई स्थानों पर गरज-चमक की स्थिति बनने और बादलों के कारण अभी तक दिन के अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी, मगर दो दिन बाद मौसम के मिजाज में फिर बदलाव आने की संभावना है। इससे दिन के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो