scriptजुआ-सट्टा, सूदखोरी व नशे के कारोबार पर करें कार्रवाई, तस्करों पर भी कसें शिकंजा | Patrika News
शाहडोल

जुआ-सट्टा, सूदखोरी व नशे के कारोबार पर करें कार्रवाई, तस्करों पर भी कसें शिकंजा

एसपी ने बैठक कर सभी अनुभागों से की अलग-अलग चर्चा

शाहडोलDec 05, 2024 / 11:46 am

Kamlesh Rajak

एसपी ने बैठक कर सभी अनुभागों से की अलग-अलग चर्चा
शहडोल. अपराधों की समीक्षा एवं अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान एसपी ने अलग-अलग अनुभाग की बैठक लेकर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर चर्चा कर रोकथाम के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ हीं चिन्हित अपराधों, लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, लंबित खात्मा-खारिजी, वारंट तामीली, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई आदि विषयों पर समीक्षा करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
कैशलेस चालान को दें बढ़ावा
वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं के कारणों का सूक्ष्मता से परीक्षण करते हुए समाधान कारक उपाय करने निर्देशित किया। चालानी कार्रवाई के दौरान कैशलेस चालान को बढ़ावा देंने पर जोर दिया। पुलिस बल हमेशा अनुशासन में रहे। इसके लिए अधीनस्थों को निर्देशित करने कहा।
तस्करों के विरुद्ध करें प्रभावी कार्रवाई
एसपी ने वर्षांत को दृष्टिगत रखते हुए लंबित अपराध, मर्ग, चालान के निराकरण करने निर्देशित किया। जनता की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए समय-सीमा में विधिक कार्रवाई पूर्ण कर निराकरण कर थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति नजर आए इस पर हर संभव प्रयास करें। अवैध कबाड़, सूदखोरी, जुआ,सट्टा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करें। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए एवं नियमानुसार बाउंड ओव्हर की कार्रवाइयां भी की जाएं। सक्रिय आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर एवं रासुका की कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। अवैध शराब एवं नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाए। बड़ी मात्रा में अवैध शराब एवं गांजा आदि नशीली सामग्रियों की खेप पकडकऱ संगठित तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया।

Hindi News / Shahdol / जुआ-सट्टा, सूदखोरी व नशे के कारोबार पर करें कार्रवाई, तस्करों पर भी कसें शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो