Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर निकाला बाघिन और शावक के शिकार का मास्टर माइंड, जानिए कैसे किया था शिकार

- घुनघुटी बाघिन शिकार मामले में मुख्य आरोपी फरार, गिरफ्तारी के लिए दबिश

2 min read
Google source verification
Running in the fields life of tigers in danger

Running in the fields life of tigers in danger

शहडोल। घुनघुटी के आमगार गांव में बाघिन और शावक के शिकार मामले का मास्टर माइंड एक शिक्षक निकला। शिक्षक ने ही खेत में करंट बिछाने से लेकर शिकार की प्लानिंग की थी। इतना ही नहीं बाघिन और शावकों के शिकार के बाद शव को ठिकाने लगाने की भी रणनीती शिक्षक ने ही तैयार की थी। इस बात का खुलासा वन विभाग की गिरफ्त में आए आरोपियों ने किया है। शिकार की वारदात का मास्टर माइंड भनक लगते ही मौके से भाग निकला है। वन विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों में दबिश दी लेकिन मुख्य आरोपी नहीं मिला। हालांकि अब तक वन विभाग ने फरार आरोपी शिक्षक का नाम उजागर नहीं किया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शिक्षक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शिकार की योजना बनाई थी। शिकार के बाद अन्य साथियों के साथ बाघिन के शव से कई अंग निकाल लिया थे। उधर हिरासत में अन्य आरोपियों से पूछताछ कर सुराग जुटा रही है। आरोपियों की निशानदेही पर टीम दबिश दे रही है। आमगार पहाड़ी के नीचे बाघिन का शव मिला था। कुछ दूरी पर शावक का भी शव मिला था। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जहां पर कई खुलासे किए।
४५ सदस्यों की टीम जंगलों में ढूंढ रही शावक
बाघिन और शावक की मौत के बाद अब एक अन्य शावक को ढूंढने में विभाग का पसीना छूट रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) और टाइगर प्रोटेक्श फोर्स की टीम जंगलों में सर्च कर रही है। उधर बांधवगढ़ से हाथी का दल भी सर्चिग के लिए पहुंचा। पूरे जंगलों में हाथी दल और टाइगर प्रोटेक्श फोर्स की ४५ सदस्यीय टीम सर्चिग करती रही लेकिन शावक नहीं मिला। हालांकि गांधीग्राम में पहाड़ी के नीचे शावक का फुटप्रिंट मिला है, जिसके बाद इस क्षेत्र में सर्चिग बढ़ा दी गई है। वन अधिकारियों की मानें तो मृत बाघिन का एक शावक अभी भी जीवित है।


घुनघुटी में बाघिन और शावक की मौत मामले में मास्टर माइंड शिक्षक फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी। कुदरी गांव में बाघ के मूवमेंट पर सर्चिंग बढ़ा दी है और ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है।
प्रशांत जाधव, सीसीएफ