scriptअध्यापकों को चार माह से नहीं मिला वेतन | Teachers have not received salary for four months | Patrika News

अध्यापकों को चार माह से नहीं मिला वेतन

locationशाहडोलPublished: Nov 19, 2019 10:12:43 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

अध्यापक शिक्षक संघ ने बीईओ से की वेतन दिलाने की मांग

teacher_3.jpg

MP Board exams,MP Board Datesheet,

शहडोल. शासन की स्थानान्तरण नीति पर प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत अध्यापक अपना स्वेच्छिक स्थानान्तरण कराकर अपने माता-पिता व परिवार के मध्य पहुंच तो गये, मगर विकास खण्ड सोहागपुर अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में विगत अगस्त माह ज्याइन करने वाले अध्यापक संवर्ग को आज तक वेतन नहीं मिला है। तदाशय की जानकारी देते हुए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चार माह से वेतन नहीं मिलने से सोहागपुर के स्थानांतरित अध्यापकों को परिवार का भरण पोषण करना अब मंहगा पडऩे लगा, जबकि जिले के अन्य ब्लाकों बुढ़ार, जयसिंहनगर, गोहपारू में स्थानान्तरण पर आये अध्यापकों को प्रत्येक माह वेतन प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रान्तीय सह सचिव रमेश सोनकर एवं जिला अध्यक्ष अनिल पटेल के नेतृत्व में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर को एक ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर वेतन भुगतान की अपेक्षा की गई है। इसके अलावा अन्य कई मांगों की ओर उनका ध्यानाकर्षण कराया है। ज्ञापन पत्र पर संज्ञान लेते हुये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर ने अतिशीघ्र वेतन दिलाये जाने का पूर्ण आश्वासन संघ के प्रतिनिधि मण्डल को दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो