scriptजैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की शहर में निकली शोभायात्रा, मंदिर में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम | The 24th Tirthankar of Jainism, the festival of Shobhayatra, in the ci | Patrika News

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की शहर में निकली शोभायात्रा, मंदिर में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम

locationशाहडोलPublished: Apr 17, 2019 07:55:00 pm

शहर में जगह- जगह हुआ स्वागत

 The 24th Tirthankar of Jainism, the festival of Shobhayatra, in the city of Mahaveer Swami, special events organized in the temple

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की शहर में निकली शोभायात्रा, मंदिर में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम

शहडोल। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक बुधवार को जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिगम्बर जैन मंदिर से सुबह ८ बजे शहर में शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा जैेन मंदिर से शुरू होकर बुढ़ार चौराहा, गांधी चौराहा, कोतवाली एवं मुख्य बाजार में भ्रमण करते पुन: मंदिर पहुंची। जहां शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे भारी सख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद शाम को भगवान की विशेष आरती की गई और भजन किर्तन का देर रात तक कार्य्रक्रम चलता रहा। जिसमें समाज के सैकडों लोग शामिल हो कर पुण्ड लाभ लिया।
इस अवसर पर सुनील जैन, संजय जैन, अनिल सिंघई, सुनील नायक, सीमा जैन, रजनी जैन, सपना जैन, सुक्रिया जैन, विनीता जैन, वविता जैन, ऊषा जैन, लक्ष्मी जैन,शशि जैन, पवन जैन,सुनील सिंघई, राजेश सिंघई, नरेश जैन, नायक कोमल चंद जैन, अर्विन्द जैन, नारद जैन, देवेन्द्र सिंघई, अनिल सिंघई, राकेश जैन, जितेन्द्र जैन आदि शामिल रहे।
हनुमान जी की जयंती पर होगे विविध कार्यक्रम
कल्याणपुर स्थित मंदिर में हनुमान जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुजारी पंडित गोलू महराज ने बताया कि गुरुवार को सुबह ९ बजे से अखण्ड मानस पाठ का शुभारंभ होगा। जिसका समापन शुक्रवार हनुमान जयंती पर होगा। इसी दिन श्री हनुमान जी की धूम-धाम से जयंती मनाई जाएंगी। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएंगा। इसी तरह पुराने बसस्टैण्ड में विराजमान हनुमान मंदिर में भी विविध आयोजन होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो