scriptहत्या का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट तक पैदल ले गई पुलिस | The absconding prize accused of murder arrested, took the police on fo | Patrika News

हत्या का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट तक पैदल ले गई पुलिस

locationशाहडोलPublished: Sep 17, 2021 08:53:33 pm

Submitted by:

shubham singh

हत्या का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट तक पैदल ले गई पुलिस

The absconding prize accused of murder arrested, took the police on foot to the court

हत्या का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट तक पैदल ले गई पुलिस


शहडोल. युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को पैदल मार्च कराते हुए न्यायालय तक ले गई। पुलिस के अनुसार, तीन सितंबर को विनय कुमार मौर्य निवासी पुरानी बस्ती ने कोतवाली आकर रिपोर्ट लिखवाई गई की दुष्यंत सिंह, राहुल शुक्ला, मनीष शुक्ला ने जेब खर्च के लिए 1000 रुपए की मांग की जा रही थी। रुपए न देने पर उसके के साथ लाठी, बेल्ट और लात मुक्का से मारपीट की है। विनय मौर्य की शिकायत पर मेडिकल परीक्षण करवाकर मामला पंजीबद्ध किया गया था। मारपीट के बाद युवक की लगातार हालत बिगड़ी गई। बाद में इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान विनय मौर्य की 12 सितंबर को मौत हो गई थी। मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हो गए थे, जबकि आरोपी दुष्यंत फरार चल रहा था। मामले में धारा 302 की बढ़ोतरी की जाकर आरोपी दुष्यंत सिंह की पता तलाश के लिए टीम तैयार कर लगातार दबिश दी जा रही थी। डीएसपी सोनाली गुप्ता एवं थाना प्रभारी कोतवाली रत्नम्बर शुक्ला के नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम ने दस हजार रुपए के इनामी हत्या के आरोपी दुष्यंत सिंह निवासी रौगढ़ थाना पाली उमरिया हाल निवास ग्राम कल्याणपुर को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी राहुल शुक्ला पिता राज किशोर शुक्ला उम्र 23 साल निवासी कल्याणपुर एवं मनीष शुक्ला पिता राजकिशोर शुक्ला उम्र 26 साल निवासी कल्याणपुर निवासी शहडोल की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो