scriptगंभीर वारदात के लिए रेलवे स्टेशन में बका लेकर घूम रहा था आरोपी | The accused was roaming with the dues in the railway | Patrika News

गंभीर वारदात के लिए रेलवे स्टेशन में बका लेकर घूम रहा था आरोपी

locationशाहडोलPublished: Dec 12, 2019 09:21:17 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

गंभीर वारदात के लिए रेलवे स्टेशन में बका लेकर घूम रहा था आरोपी

गंभीर वारदात के लिए रेलवे स्टेशन में बका लेकर घूम रहा था आरोपी

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में गुरूवार को गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिए बका लेकर घूम रहे एक युवक को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बताया गया है 35 वर्षीय आरोपी नारायण सिंह मार्को पिता जगना ङ्क्षसह मार्को निवासी ग्राम बरबसपुर थाना पाली जिला उमरिया गुरूवार को सुबह साढ़े आठ बजे रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास मेन गेट में बकानुमा धारदार हथियार लेकर घूम रहा था। जिससे भयभीत कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल गिरफ्तार कर लिया और हथियार को जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ 25 बी आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
देरी से आई चार ट्रेनें, यात्री हुए परेशान
शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में गुरूवार को चार टे्रनें काफी देरी से आई। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देरी से आने वाली ट्रेनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर डेढ़ घंटे देरी से रात एक बजे आई। रात 1.24 बजे आने वाली भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस दो घंटे बिलम्ब से सुबह 3.25 बजे आई। सुबह 6.05 बजे आने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से सुबह आठ बजे और सुबह 9.10 बजे आने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस तीन घंटे बिलम्ब से दोपहर बारह बजे पहुंची।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो