script

जल प्रदाय योजना में कलेक्टर को मिली गड़बड़ी, विभाग ने गाइड लाइन के अनुसार नहीं बनाए चबूतरे

locationशाहडोलPublished: Dec 08, 2022 12:09:51 pm

Submitted by:

shubham singh

कलेक्टर ने इंदवार में किया औचक निरीक्षण

जल प्रदाय योजना में कलेक्टर को मिली गड़बड़ी, विभाग ने गाइड लाइन के अनुसार नहीं बनाए चबूतरे

जल प्रदाय योजना में कलेक्टर को मिली गड़बड़ी, विभाग ने गाइड लाइन के अनुसार नहीं बनाए चबूतरे

उमरिया. शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रंों में घर-घर नल से जल पहुंचाने के लिए जल विकास निगम के माध्यम से समूह ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने मानपुर विकासखंड में संचालित इंदवार समूह ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना की हकीकत की जानकारी लेने औचक निरीक्षण किया। वकासखण्ड के ग्राम झाल, छाप एवं महरोई ग्रामों का भ्रमण किया तथा घर-घर पहुंचकर नल जल कनेक्शन का निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित परिवारों से पेयजल सप्लाई के संबंध में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा पानी फिल्टर करने की प्रक्रिया को देखा। ग्राम छाप में 94 घरंों में नल जल कनेक्शन होना पाया गया। निरीक्षण में पाया गया कि नल के पास बनाए गए चबूतरे शासन की गाइड लाइन के अनुसार नहीं बनाये गए हैं। जिन्हें सुधरवाने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिये। इसी तरह ग्राम पंचायत महरोई में नल कनेक्शन एवं ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये मार्ग के मरम्मत कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय नल कनेक्शन होना पाया गया। लेकिन नलों से पानी नहीं आ रहा था।जल विकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि इंदवार समूह ग्रामीण जल प्रदाय योजना से 122 ग्रामों में जल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें उमरिया जिले के 68 ग्राम, कटनी जिले के 53 ग्राम तथा सतना जिले के मैहर विकासखण्ड का एक ग्राम शामिल है। निरीक्षण के समय जल विकास निगम के अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि तथा उपभोक्ता उपस्थित रहें। जिले भर में नल-जल प्रदाय योजना से हो रहे काम को लेकर हर प्रोजेक्ट में लापरवाही देखने को मिल रही है। जिसके सुधार कार्य को लेकर विभाग की उदासीन है।

ट्रेंडिंग वीडियो