scriptमकर संक्रांति पर हुआ समरसता भोज, वाणी वंदना के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम | The cultural program that took place on Makar Sankranti, Samarasa Bhoj | Patrika News

मकर संक्रांति पर हुआ समरसता भोज, वाणी वंदना के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

locationशाहडोलPublished: Jan 15, 2019 08:02:42 pm

मधुर गीत संगीत की दी प्रस्तुति

The cultural program that took place on Makar Sankranti, Samarasa Bhoja, Vani Vandana

मकर संक्रांति पर हुआ समरसता भोज, वाणी वंदना के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बुढ़ार- विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान महाकोशल प्रांत जबलपुर की योजनानुसार सरस्वती उमा विद्यालय बुढ़ार द्वारा संचालित चार संस्कार केन्द्रो में सामूहिक रूप से दो सयुक्त केन्द्रो में मकर संक्राति के पर्व पर समरसता भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ वीणापाणी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि बालमीकि सोनी पेंटर ,अघ्यक्ष रामसजीवन पटेल प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि बृजेश त्रिपाठी संस्कार केन्द्र जिला प्रमुख एवं माधुरी तिवारी रही। संस्कार केन्द्रो में दीप प्रज्ज्वलन एवं वाणी वंदना के पश्चात विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिसमें भजन,प्रबोधन एवं प्रश्नोश्ररी का कार्यक्रम हुआ। प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम में संस्कार केन्द्र में अध्ययनरत भैया-बहिनो ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की तथा पुरूस्कार भी मंचस्थ अतिथियों द्वारा प्राप्त किये। इस कार्यक्रम में छात्रो के एवं अतिथियों के सम्मुख एक स्वच्छता नाट्य की भी प्रस्तुति की गई जो उपस्थिति सभाजनो के आकर्षण का केन्द्र रहा । इस कार्यक्रम में नीलम रजक, कोमल रजक, रेशमी, प्रीति चौधरी ने अपनी प्रस्तुत दी। संस्कार केन्द्र प्रमुख कोलेश्वरी एवं खुशबू रजक ने भी सुन्दर भजन सुनाया। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात समरसता भोज का आयोजन हुआ ।जिसमे सभी वर्ण के लोगो ने आपस में बैंठ कर एक साथ भोज का रसास्वादन किया । उक्ताशय की जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख बालकृष्ण शर्मा ने दी। आपने बताया की यह सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल व सारगर्भित संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मृगेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। आपने समय – समय पर इस पर्व के महत्व को काव्यात्म शैली में प्रस्तुत करते हुए इसे सफलता प्रदान की। इस कार्यक्रम में पंकज तिवारी अभिभावक एवं समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ ।
जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार का आयोजन
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा ने जानकारी दी है कि जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन 16 जनवरी को सायं४ बजे से कामधेनू भवन परिसर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में समस्त आमंत्रित लोगो को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी होंगे तथा अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मरावी करेंगे। कार्यक्रम में विधायक ब्यौहारी शरद कोल, विधान जैतपुर मनीषा सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका उर्मिला कटारे एवं जिला पंचायत के कृषि समिति की सभापति पुनिता यादव,विशिष्ट अतिथि होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो