scriptजिले में 24 घंटे में हो गई 40 मिलीमीटर बारिश | The district received 40 mm of rain in 24 hours | Patrika News

जिले में 24 घंटे में हो गई 40 मिलीमीटर बारिश

locationशाहडोलPublished: Oct 19, 2019 08:52:02 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

गोहपारू तहसील में हुई झमाझम बारिश, जबकि सोहागपुर तहसील में गिरा मात्र 2 मिलीमीटर पानी

ratlam barish video

ratlam barish video

शहडोल. संभागीय मुख्यालय में सहित अन्य तहसील क्षेत्रों में शनिवार को भी देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। पिछले 24 घंटों में जहां एक ओर गोहपारू तहसील क्षेत्र में झमाझम 38 मिलीमीटर बारिश हुई, वहीं दूसरी ओर सोहागपुर तहसील क्षेत्र में महज दो मिलीमीटर ही बारिश की फुहारें पड़ी। इस प्रकार जिले में कुल 40 मिलीमीटर बारिश हो गई और यह सिलसिला शनिवारक को भी जारी रहा। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 6254 मिलीमीटर और औसत 1042 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
ज्यादा बारिश से फसलों को नुकसान
कृषि विज्ञान केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. पीएन त्रिपाठी ने बताया कि सामान्य तौर पर यदि दो मिलीमीटर से कम बारिश होती है, तो इससे फसलों को न तो कोई नुकसान होता है और न ही कोई फायदा। जहां पांच मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है तो वहां खलिहानों में रखी तिल, सोयाबीन व मक्का की फसल को जरूर नुकसान होगा। इतना जरूर है कि यह ठंड की दस्तक है, तो किसान भाई अब अलसी, मटर, चना, मसूर और सरसों की फसल की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए वह उन्नत बीज व उवर्रक की तलाश शुरू कर दे।
ऐसे रहेगा आगामी दिनों का तापमान
दिनांक अधिकतम/न्यूनतम तापमान
20 अक्टूबर 24/18
21 अक्टूबर 23/18
22 अक्टूबर 26/18
23 अक्टूबर 24/18
24 अक्टूबर 26/15
25 अक्टूबर 27/12

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो