scriptखरीदी केन्द्र में किसान ने एक माह पहले बेंचा था अनाज, अब भुगतान के लिए लगा रहा चक्कर | The farmer had sold food grains in the procurement center a month ago, | Patrika News

खरीदी केन्द्र में किसान ने एक माह पहले बेंचा था अनाज, अब भुगतान के लिए लगा रहा चक्कर

locationशाहडोलPublished: May 25, 2022 12:19:06 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

पीडि़त ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत

खरीदी केन्द्र में किसान ने एक माह पहले बेंचा था अनाज, अब भुगतान के लिए लगा रहा चक्कर

खरीदी केन्द्र में किसान ने एक माह पहले बेंचा था अनाज, अब भुगतान के लिए लगा रहा चक्कर

शहडोल. उपज बेचने के एक माह बाद भी किसान को उसका भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे परेशान किसान ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की है। जिस पर कलेक्टर ने शीर्घ ही भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। जनसुनवाई में ग्राम हर्रा टोला रसमोहनी निवासी कमल किशोर मिश्रा ने बताया कि उसने अपनी गेहूं की फसल सोसाइटी रसमोहनी में 20 अप्रेल 2022 को बेचा था। जिसकी भुगतान राशि 153140 रुपए है और अभी तक सोसाइटी में बेचे गए गेहूं का भुगतान नहीं हुआ है। जिस पर कलेक्टर ने महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर आवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रकरण की जांच कर उन्हें उनकी राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए। नगर के घरौला मोहल्ला निवासी उर्मिला चौधरी ने बताया कि मेरे पास रहने के लिए घर नहीं है, बेसहारा हूं, घर-घर में झाड़ू पोछा बर्तन करके अपना भरण-पोषण करती हूं और जिसके घर में रहती हूं मुझे वहां से निकालते हैं और वहां का पार्षद मुझसे घर का पट्टा मांगता है। पीडि़ता का कहना है कि उसे किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस पर कलेक्टर ने सीएमओ की ओर आवेदन प्रस्तुत करते हुए उचित कार्यवाही कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु निर्देशित किया। चुनिया निवासी शंकर पटेल ने शिकायत की है कि उसकी जमीन का सीमांकन आज तक पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा नहीं किया गया है। आस-पास के लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर विवाद करते हैं। पीडि़ता ने कलेक्टर से जमीन का सीमांकन बरसात से पहले करवाने की मांग की है, जिससे कि वह खेती कर सके। जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग 40 आवेदन पहुंचे। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, एसडीएम ज्योति सिंह परस्ते, सहायक संचालक मत्स्य शिवेंद्र सिंह परिहार, जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप, सहायक संचालक उद्यान मदन सिंह परस्ते, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालिनी तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो