scriptजूनियर इंजीनियर की कार्यकारिणी का हुआ गठन, संभागीय कर्मचारी रहे शामिल | The formation of the Junior Engineer's Executive, the Divisional Staff | Patrika News

जूनियर इंजीनियर की कार्यकारिणी का हुआ गठन, संभागीय कर्मचारी रहे शामिल

locationशाहडोलPublished: Feb 25, 2019 08:46:27 pm

सर्व सम्मति से हुआ चयन

The formation of the Junior Engineer's Executive, the Divisional Staff

जूनियर इंजीनियर की कार्यकारिणी का हुआ गठन, संभागीय कर्मचारी रहे शामिल

शहडोल/धनपुरी . विगत दिनों नवनिर्मित शहडोल रीजन मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विविकेलि शहडोल अन्र्तगत तीनो जिला उमारिया अनूपपुर एवं शहडोल के जूनियर इंजीनियर शहडोल में एकत्र होकर सर्व सम्मति से रीजनल एवं वृत्त स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे क्षेत्रीय शहडोल कार्यकरिणी में अध्यक्ष मोहम्मद इजराइल, सचिव बीके गुप्ता ,कोषाध्यक्ष सुखबदन विश्वकर्मा एवं प्रचार सचिव एसएन पटेल का मनोनयन किया गया।
शहडोल वृत्त से अध्यक्ष पद हेतु जीपी चौकसे, सचिव सुभाष सेन ,कोषाध्यक्ष भूपाल सिंह, मीडिया प्रभारी दनपन सिंह का मनोनयन किया गया है।
उमरिया वृत्त से अध्यक्ष पद हेतु मनोज दुबे, सचिव अजीत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रविन्द्र डेहरिया, मीडिया प्रभारी बीएन द्विवेदी को बनाया गया है। अनूपपूर वृत्त से अध्यक्ष आरएस त्रिपाठी, सचिव विजय धुर्वे ,कोषाध्यक्ष यूके गुप्त मीडिया प्रभारी प्रीति सिंह मार्को को मनोनयन किया गया है।
ट्रको से उतर रहा कोयला
इन दिनो करकटी-राजेन्द्रा बायपास मार्ग में रात्रि होते ही ट्रको से कोयला जंगलो में उतारा जा रहा है ।लेकिन इस ओर भी किसी प्रकार से ध्यान नही दिया जा रहा है । बताया गया है कि राजेन्द्रा एवं खैरहा सहित दामिनी से कोयला भरकर ट्रको से सायडिंग की ओर आता है जिनमें कुछ ट्रक ऐसे है जो रास्तो में ही कोयला उतारते है । इसके बाद दूसरी जगह ले जाने का काम कोयला चोर करते है । पूर्व में सुरक्षा विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई थी। जिससे काफी हद तक अंकुश लगा था । लेकिन इन दिनो एक बार फिर से चोरी की घटना सामने आ रही है। स्थानीय लोगो ने कार्रवाई की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो